उत्तर प्रदेश में देर रात एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल , 9 थानों के प्रभारी बदले
फाइल फोटो


जिले में सोमवार देर शाम थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया। लंबे समय से खाली पड़े मझोला और कटघर थाने में निरीक्षकों की तैनाती की गई। इसके साथ ही नौ थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया।

सोमवार को एसएसपी हेमराज मीना ने 11 निरीक्षकों और चार दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया। जिसमें मझोला थाने की जिम्मेदारी कांठ के प्रभारी निरीक्षक संजय पांचाल को सौंपी गई। वहीं मझोला के कार्यवाहक थाना प्रभारी मोहित चौधरी को भगतपुर थाने का प्रभारी बनाया गया। जबकि बीमार चल रहे मझोला के थाना प्रभारी रहे विप्लव शर्मा को अपराध शाखा में भेजा गया है।

फेरबदल

नागफनी थाना प्रभारी तेजवीर सिंह को कटघर थाना प्रभारी,भगतपुर की नेफा चौकी प्रभारी सतेन्द्र शर्मा को छजलैट थाना प्रभारी, पुलिस लाइंस से शैलेन्द्र कुमार को कुंदरकी थाना प्रभारी, पुलिस लाइन से निरीक्षक सतेन्द्र सिंह मैनाठेर थाना प्रभारी, असालतपुरा चौकी प्रभारी चमन सिंह को नागफनी थाना प्रभारी, मैनाठेर के थाना प्रभारी मनोज कुमार को मुगलपुरा थाना प्रभारी, पुलिस लाइन से योगेन्द्र कुमार को कांठ थाना प्रभारी, छजलैट थाना प्रभारी आशीष कुमार को वापस एसएसपी के पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही भगतपुर में तैनात निरीक्षक संजय प्रताप सिंह को प्रभारी रिट सेल, मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित तोमर को बिलारी थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक, निरीक्षक अमित कुमार को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी, कुंदरकी थाना प्रभारी सुनील कुमार को प्रभारी सीसीटीएनएस के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

एसएसपी ने 23 चौकियों के प्रभारी बदले

कटघर, सिविल लाइंस, भगतपुर और मझोला थाने के साथ ही अन्य थानों की 23 प्रमुख चौकियों के प्रभारियां के कार्यक्षेत्र में रविवार को एसएसपी हेमराज मीना ने फेरबदल किया। कुछ चौकियां पहले से खाली थी,उनमें नए प्रभारियों की तैनाती की गई। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक जीत सिंह को चौकी प्रभारी कंजरी सराय थाना कोतवाली, अरफान अली खां को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पीरगैब, थाना मुगलपुरा, भूपेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरवालान थाना मुगलपुरा, हरेन्द्र सिंह को कोतवाली से चौकी प्रभारी तहसील स्कूल थाना नागफनी, सुरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी रौंडा झौंडा थाना मूंढापांडे बनाया गया है।

इनका किया गया तबादला

वहीं मोहित कुमार को मानपुर थाना भगतपुर से चौकी प्रभारी पीतलबस्ती थाना कटघर, सोमपाल को चौकी प्रभारी फकीरपुरा थाना सिविल लाइन से चौकी प्रभारी मकबरा थाना कटघर, कृष्ण कुमार चौकी गुलाबबाड़ी थाना कटघर से असालतपुरा थाना गलशहीद, कृष्ण पाल चौकी प्रभारी मंडी चौक थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी फकीरपुरा थाना सिविल लाइन, राजवेन्द्र कौर चौकी प्रभारी पीरगैब थाना मुगलपुरा से चौकी प्रभारी रामगंगा विहार थाना सिविल लाइन, विजेन्द्र राठी चौकी प्रभारी सिरसंवा दौराहा थाना भोजपुर से चौकी प्रभारी रेल थाना सिविल लाइन, पंकज कुमार थाना कांठ से चौकी प्रभारी जयंतीपुर थाना मझोला, सुरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी पीतलबस्ती थाना कटघर से चौकी प्रभारी खदाना थाना मझोला, गंगाशरण पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी करनपुर थाना मूंढापांडे नियुक्त किया है।

इनका किया गया स्थानांतरण

इसके अलावा संजय दूबे थाना गलशहीद से चौकी प्रभारी सिरसवां दोराहा थाना भोजपुर, पवन कुमार सोशल मीडिया सेल से चौकी प्रभारी मानपुर थाना भगतपुर, जयवीर सिंह थाना कुंदरकी से चौकी प्रभारी सहसपुर थाना बिलारी, सौरभ त्यागी चौकी प्रभारी रेल थाना सिविल लाइन से चौकी प्रभारी कैंप थाना सिविल लाइन, दीपक पंवार थाना बिलारी से चौकी प्रभारी मंडी चौक थाना कोतवाली, देवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी रामगंगा विहार थाना सिविल लाइन से चौकी प्रभारी नागफनी थाना नागफनी, उचित कुमार थाना सिविल लाइन से चौकी प्रभारी गुलाबबाड़ी थाना कटघर, योगेश शर्मा पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जीरो प्वाइंट थाना मूंढापांडे, कुलदीप कुमार चौकी प्रभारी नागफनी थाना नागफनी से चौकी प्रभारी नेफा थाना भगतपुर स्थानांतरण किया गया। इसके साथ चौकियों से हटाए गए कुछ दारोगाओं को लाइन में स्थानांतरित किया गया है।



अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें