कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच लुढ़का घरेलू शेयर बाजार
File Photo


नई दिल्ली : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज दबाव बना नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव एक बार फिर बन जाने की वजह से शेयर बाजार लाल निशान में गिर कर कारोबार करने लगा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी, ब्रिटानिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, नेस्ले और बीपीसीएल के शेयर 1.19 प्रतिशत से लेकर 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ, अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी एंटरप्राइजेज और बजाज फिनसर्व के शेयर 2.26 प्रतिशत से लेकर 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभीतक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,919 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 905 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,014 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर, 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें