आईसीसी की ताजा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने लगाई छलांग, पहले स्थान पर पहुंचे
मोहम्मद सिराज


नई दिल्ली : एशिया कप 2023 फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के लिए ICC ने बड़ा इनाम दिया है. सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की कमर तोड़ दी. इस मैच में सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका टीम को 50 रन के कुल स्कोर पर ढेर कर दिया था.

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में सिराज एक ओवर में चार विकेट झटके थे. जिसके बाद यह घातक गेंदबाज आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर एक की कुर्सी हासिल कर ली. टॉप 10 रैंकिंग में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव अपनी जगह बनाए हुए हैं.

आईसीसी की ताजा जारी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद सिराज पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड से उन्होंने काफी दूरी बना ली है. टॉप 10 गेंदबाजों में कुलदीप यादव भी शामिल हैं. हालांकि उनको रैंकिंग में नुकसान हुआ है. एशिया कप में सिराज ने कुल 10 विकेट चटकाए थे जिसमें से फाइनल में उनके खाते में 6 शामिल थे. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें