दिल्ली : सुल्तानपुरी में 6 लोगों की हत्या मामले में कांग्रेस पूर्व सांसद सज्‍जन कुमार समेत सभी आरोपी बरी
पूर्व सांसद सज्जन कुमार


नई दिल्ली : 1984 सिख दंगों से जुड़े मामले में दिल्ली के सुल्तानपुरी में 6 लोगों की हत्या के आरोपी कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को कोर्ट ने बरी कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में सज्जन कुमार समेत सभी आरोपियों को बरी कर द‍िया है. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की गवाह चाम कौर ने कहा था कि दंगों में सज्जन कुमार भीड़ को भड़का रहे थे. 

कोर्ट ने इस मामले में सभी गवाहों को सुनने और साक्ष्यों के आधार पर सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. बता दें क‍ि करीब 13 साल पहले जुलाई 2010 में कड़कड़डूमा कोर्ट ने सज्जन कुमार, ब्रह्मानंद, पेरु, कुशल सिंह और वेद प्रकाश के खिलाफ सिख विरोधी दंगों के दौरान सुल्तानपुरी में छह लोगों की हत्या के मामले में आरोप तय किया था.

बता दें क‍ि पूर्व कांग्रेस नेता पर दंगों के दौरान एक गुरुद्वारे में आग लगाने का भी आरोप है. एक अदालत ने पिछले महीने मामले की सुनवाई के दौरान सज्जन कुमार को ‘प्रमुख दुष्प्रेरक’ कहा था. अदालत ने कहा था कि सज्जन कुमार उस भीड़ का हिस्सा थे जिसका एकमात्र इरादा 1 नवंबर 1984 को नवादा के गुलाब बाग में गुरुद्वारे को जलाना और लूटना था.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ... ...