पूर्व महापौर स्व. बेणी प्रसाद हलवासिया की 95 वीं जयन्ती धूम धाम से मनाई गई
फाइल फोटो


लखनऊ।आज दिनांक 24 सितम्बर 2023 को लखनऊ के पूर्व महापौर स्व. बेणी प्रसाद हलवासिया की 95 वीं जयन्ती पर अयोध्या रोड स्थित बेणी प्रसाद हलवासिया स्मृति वाटिका में स्थापित मूर्ति पर हर वर्ष की भांति माल्यार्पण, श्रद्धांजलि एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल राजेन्द्र नगर में प्रधानाचार्य बी. सिंह द्वारा संस्थापक अध्यक्ष बेणी प्रसाद हलवासिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हलवासिया कोर्ट में माल्यार्पण बी.पी. हलवासिया फाउन्डेशन के ट्रस्टी सुधीर हलवासिया ने किया।


सुधीर हलवासिया ने बताया की पूर्व महापौर स्व. बेणी प्रसाद हलवासिया की स्मृति में नगर निगम द्वारा लालबाग में रोड नामित किया गया तथा अयोध्या रोड पर स्मृति वाटिका बनाई गई। बी.पी. हलवासिया फाउन्डेशन द्वारा महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर में तरणताल बनाया गया, काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज में बी.पी. हलवासिया मिलेनियम सेन्टर बनाया गया, केजीएमयू में हृदय रोग विभाग में हलवासिया ओ.पी.डी. बनाया गया तथा हर वर्ष गरीब बच्चों की, आर्थिक तंगी से ग्रसित रोगियों की तथा जरूरतमंद गरीबों की मदद की जाती है। दृष्टिबाधित, मूक बधिर तथा अन्य दिव्यांग जन की सहायता की जाती है।




 मंन्दिरों में भण्डारे तथा हेल्थ कैम्प लगाये जाते हैं। गत् वर्ष हलवासिया कोर्ट पर आधुनिक जूडो एकेडमी का निर्माण किया गया है, जहां पर राष्ट्रीय स्तर के होनहार खिलाड़ी प्रशिक्षण पा रहे हैं। हृदय रोगियों की भारी संख्या के दृष्टिगत् शीघ्र ही हलवासिया ओ.पी.डी. पर दान स्वरूप बी.पी. हलवासिया फाउन्डेशन द्वारा अतिरिक्त तल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें