पासपोर्ट फर्जीवाड़ा मामले में CBI ने एक साथ 50 से अधिक जगहों पर मारा छापा, 24 पर मामला दर्ज
File Photo


नई दिल्ली : पासपोर्ट फर्जीवाड़ा मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक CBI ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के आरोप में सरकारी अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों सहित 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीबीआई इस मामले में पश्चिम बंगाल और गंगटोक में 50 स्थानों पर छापे भी मार रही है.

जांच में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने गंगटोक में तैनात एक अधिकारी और एक बिचौलिए को हिरासत में भी लिया है. उन्होंने बताया कि गैर-निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को कथित तौर पर रिश्वत लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में 16 अधिकारियों सहित 24 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं.

अधिकारियों के अनुसार, कोलकाता, सिलिगुड़ी, गंगटोक और अन्य स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं. सीबीआई ने अभी तक गिरफ्तार व्यक्तियों के नामों का खुलासा नहीं किया है, एजेंसी का मानना है कि यह रैकेट कई वर्षों से सक्रिय है और संगठित अपराध सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है.

रिपोर्टों से पता चलता है कि छापेमारी शुरू करने से पहले सीबीआई कई महीनों तक रैकेट की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही थी. एजेंसी इस नेटवर्क को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए आने वाले दिनों में और अधिक छापेमारी करने की योजना बना रही है. पहले भी इसी तरह के अभियानों से फर्जी पासपोर्ट रैकेट में शामिल कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 

सीबीआई का यह ऑपरेशन भारत की इमिग्रेशन प्रणाली की अखंडता और उसके नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एजेंसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. एजेंसी पश्चिम बंगाल और सिक्किम दोनों में स्थानीय पुलिस विभागों और इमिग्रेशन अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...