नवरात्रि में कन्या पूजन के दिन दें ये यूजफुल उपहार
फाइल फोटो


अष्टमी और नवमी के दिन लोग कंजक बैठाते हैं। इसमें लोग 9 कन्याओं को घर बुलाते हैं। उनकी भी पूरा करते हैं। हलवा, पूड़ी और चने का प्रसाद दिया जाता है। इसके अलावा इस मौके पर उन्हें उपहार भी दिए जाते हैं। लोग अपनी क्षमता और इच्छानुसार उन्हें गिफ्ट देते हैं। क्यों न उन्हें इस अवसर पर कुछ ऐसे उपहार दिए जाएं, जिसका वो आगे भी इस्तेमाल कर सके। आइए जानते हैं किन चीज़ों को कर सकते हैं इसमें शामिल। 

  • कंजकों को प्लास्टिक की कोई चीज़ें देने के बजाय कुछ ऐसा गिफ्ट्स करें, जो उनके भी काम आएं और पर्यावरण को भी नुकसान न पहुंचे। मतलब प्लास्टिक की जगह स्टील का कोई बर्तन गिफ्ट कर सकते हैं।
  • मार्केट में आजकल कई तरह की पेंसिल मौजूद हैं, जो बच्चों को बहुत पसंद आती हैं और उनके काम की भी होती हैं। अलग-अलग रंगों और आकार वाली पेंसिल्स कम बजट में देने के लिए अच्छा गिफ्ट हैं। 
  • पेंसिल के अलावा रंगबिरंगे शार्पनर, इरेजर भी मौजूद हैं। बर्गर, डोनट, पिज्जा आदि की शेपवाला इरेजर का पैक 20-30 रुपए में आसानी से मिल जाता है। 
  • वैसे तो आजकल 20-30 रुपए के अंदर भी स्टेशनरी किट बाजार में अवेलेबल हैं। आप इन्हें कस्टमाइज करा सकते हैं। मतलब बॉक्स में पेंसिल, इरेजर, स्केल जैसी चीज़ें रखकर यूजफुल किट तैयार कर सकते हैं। 
  • स्केच पेन का छोटा सेट 35-40 रुपए में आराम में मिल जाता है। कलर्स बच्चों को हमेशा से आकर्षित करते हैं। इसी बजट में क्रेआंस कलर्स भी मिल जाते हैं।
  • वैसे तो छोटे बच्चों को क्ले डो भी दी जा सकती है। जिनकी जरूरत उन्हें स्कूल में पड़ती ही है। छोटे-बड़े हर साइज और बजट में ये पैक मिल जाते हैं। 
  • अगर बजट ज्यादा है, तो ड्राइंग किट भी खरीद सकते हैं। इसमें ड्राइंग बुक, कलर्स, पेंसिल, इरेजर जैसी चीज़ें होती हैं।
  • बचपन से अगर बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि जाग जाए, तो वह सारी उम्र रहती है। आप चाहें, तो उन्हें कहानियों की किताबें, मैगजीन व कॉमिक्स आदि देकर भी इन चीज़ों के प्रति रूचि को बढ़ावा दे सकते हैं। 
  • अगर आप उनमें से हैं, जो गरीब बच्चों को ही अपने घर बुलाना पसंद करती हैं, तो कुछ नोटबुक्स भी खरीद कर ला सकती हैं। बच्चों की जरूरत के हिसाब से चार लाइनों, 5 लाइनों व डबल लाइनों के अलावा मैथ्स की नोटबुक्स उन्हें दे सकती हैं।
  • बच्चों को खिलौने हमेशा ही लुभाते हैं। आप चाहें, तो छोटे खिलौने, गुड़िया, बॉल जैसी चीज़ें भी उन्हें देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। 


अधिक धर्म कर्म की खबरें