लखनऊ : ऐशबाग रामलीला समिति ने विजयदशमी पर नहीं जलाए मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले, लेकिन 80 फुट के रावण का किया दहन
रावण दहन से पूर्व शानदार आतिशबाजी की गई. सामान में धुआं का गुब्बार नजर आ रहा था.


लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धूमधाम से विजयादशमी का पर्व मनाया गया. ऐशबाग के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन किया गया. इसके बाद मेघनाथ का वध हुआ और बाद में श्रीराम ने अपने शारंग नामक धनुष से रावण का वध किया. इस दौरान यहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. मैदान से लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे.

बता दें कि रावण वध के बाद मैदान में लगी 80 फीट ऊंचे रावण के पुतले को जलाया गया. रावण के पुतले पर लिखा था "सनातन धर्म के विरोध का अंत हो". हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन नहीं किया गया. रावण वध के समय डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा मौजूद रहे. रावण दहन से पूर्व शानदार आतिशबाजी की गई. सामान में धुआं का गुब्बार नजर आ रहा था.

लखनऊ के ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भारी संख्या में अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स मौजूद थी. भीड़ की आशंका को देखते हुए आरएएफ के जवानों की भी तैनाती की गई थी. इस दौरान कई वीवीआईपी लोगों की भी ड्यूटी लगाई गई थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें