कांग्रेस-भाजपा के कुल 40 उम्मीदवारों में ज्यादातर पढ़े-लिखे हैं
फाइल फोटो


पहले चरण के जिन 20 सीटों पर चुनाव होने वाला है, वहां कांग्रेस-भाजपा के कुल 40 उम्मीदवारों में ज्यादातर पढ़े-लिखे हैं। इनमें 12 प्रत्याशी स्नातक व 11 प्रत्याशी स्नातकोत्तर हैं।
कोटा से विधायक कवासी लखमा ने शैक्षणिक योग्यता में स्वयं को साक्षर बताया है। साथ ही एक प्रत्याशी आठवीं पास व पांच ऐसे प्रत्याशी हैं, जो कि 12वीं पास है। 40 प्रत्याशियों में कांग्रेस के वर्तमान विधायक व नए प्रत्याशी भी हैं।

भाजपा ने बस्तर व दुर्ग संभाग में ज्यादातर पुराने प्रत्याशियों को जगह दी है। निर्वाचन कार्यालय में कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान पेश किए गए शपथ पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख किया है। भाजपा से राजनांदगांव प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह बीएएमएस डिग्रीधारी हैं। कांग्रेस-भाजपा के 40 प्रत्याशियों में भानुुप्रतापपुर से भाजपा प्रत्याशी ही तकनीकी क्षेत्र में डिग्रीधारी हैं।

बैज व हर्षिता बघेल एलएलबी

चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज व पंडरिया से हर्षिता बघेल एलएलबी हैं। हर्षिता महिला मोर्चा में मंत्री हैं। वे पहली बार चुनावी मैदान पर हैं, वहीं दीपक बैज वर्तमान में विधायक है।

अनपढ़ कोई भी नहीं

बस्तर व दुर्ग संभाग की कोई भी ऐसी सीट नहीं है, जहां कोई भी प्रत्याशी निरक्षर हो। बस्तर संभाग के धुर आदिवासी व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी उम्मीदवार स्नातक व स्नातकोत्तर हैं। दुर्ग संभाग से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता बेहतर है।

विधानसभा सीट-प्रत्याशी-पार्टी-शैक्षणिक योग्यता

1. अंतागढ़-रूपसिंह पोटाई- कांग्रेस-8वीं पास

विक्रम उसेंडी-भाजपा-11वीं पास

2. भानुप्रतापपर- सावित्री मंडावी-कांग्रेस-बीए

गौतम उइके-भाजपा-आइटीआइ

3.कांकेर- शंकर ध्रुव-कांग्रेस-एमए (राजनीति)

आशाराम नेताम- भाजपा-बीए

4.केशकाल- संतराम नेताम-कांग्रेस- बीए

नीलकंठ टेकाम-भाजपा-एमए

5.कोंडागांव-मोहन मरकाम-कांग्रेस- स्नातकोत्तर

लता उसेंडी-भाजपा-स्नातक

6.नारायणपुर-चंदन कश्यप-कांग्रेस-स्नातकोत्तकर

केदार कश्यप-भाजपा-एमए

7.बस्तर-लखेश्वर बघेल-कांग्रेस-बीए

मनीराम कश्यप-भाजपा-12वीं पास

8.जगदलपुर-मनीराम कश्यम-कांग्रेस-12वीं

जितिन जायसवाल-भाजपा-बीकाम

9.चित्रकोट-दीपक बैज-कांग्रेस-एमए, एलएलबी

विनायक गोयल-भाजपा-12वीं पास

10.दंतेवाड़ा-छविंद्र महेंद्र कर्मा-कांग्रेस- बीए

चैतराम अटामी-भाजपा-12वीं

11.बीजापुर-विक्रम मंडावी-12वीं कांग्रेस-

महेश गागड़ा-भाजपा-बीए

12.कोंटा-कवासी लखमा-कांग्रेस-साक्षर

सोयम मुका-भाजपा-11वीं

13.पंडरिया-नीलकंठ चंद्रवंशी-कांग्रेस-स्नातक

भावना बोहरा-भाजपा-बीएससी

14.कवर्धा-मो. अकबर-कांग्रेस-बीकाम

विजय शर्मा-भाजपा-स्नातकोत्तर

15.खैरागढ़-यशोदा वर्मा-10वीं-कांग्रेस

विक्रांत सिंह-भाजपा-एमए

16.डोंगरगढ़-हर्षिता बघेल-कांग्रेस-एलएलबी

विनोद खांडेकर-भाजपा-एमए

17.राजनांदगांव-गिरीश देवांगन-कांग्रेस-बीएससी

डा. रमन सिंह-भाजपा-बीएएमएस

18.डोंगरगांव-दलेश्वर साहू-कांग्रेस- स्नातकोत्तर, संगीत शिक्षा

भरतलाल वर्मा-भाजपा-12वीं

19.खुज्जी-भोलाराम साहू-कांग्रेस-10वी

गीता साहू-भाजपा-एमए

20.मोहला मानपुर-इंद्रशाह मंडावी-कांग्रेस-एमए

संजीव शाह-भाजपा-बीए


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...