राजस्थान चुनाव :  कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की छठी सूची, महेश जोशी का हवा महल से नहीं मिला टिकट
File Photo


जयपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार देर रात उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। 



पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची के अनुसार जयपुर के हवा महल से जलदाय मंत्री महेश जोशी का टिकट काटकर जयपुर के जिला अध्यक्ष आरआर तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि आमेर से प्रशांत शर्मा, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, अलवर शहर से अजय अग्रवाल को टिकट मिला है।

उल्लेखनीय है कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान के लिए कांग्रेस ने पांचवीं लिस्ट तक 156 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। छठी लिस्ट में शामिल 23 नामों के साथ ही कांग्रेस ने 179 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, मुख्यमंत्री आवास से बाहर महिला सुरक्षाकर्मी ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर छोड़ा

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, मुख्यमंत्री आवास से बाहर महिला सुरक्षाकर्मी ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर छोड़ा ..

स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित मारपीट के मामले एक नया वीडियो ... ...