कंपनी ने नया 17.1.1 अपडेट को पेश किया है, जो एक माइनर अपडेट है
फाइल फोटो


Apple इस साल काफी चर्चा में रहा है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट आईफोन यानी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने iOS 17 अपडेट को भी पेश किया था, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

फिलहाल कंपनी ने नया 17.1.1 अपडेट को पेश किया है, जो एक माइनर अपडेट है। इसकी मदद से कंपनी ने कुछ बग की समस्या को दूर करने की कोशिश की है। इस अपडेट में वेटर लॉक स्क्रीन विजेट में दिख रहें गलत स्नोफॉल सिंबल को ठीक करने के लिए पेश किया गया है।

बता दें कि इस अपडेट को iOS 17.1 के कुछ समय बाद ही पेश किया गया है। बता दें कि इस अपडेट के साथ यूजर्स को नए फीचर्स मिले हैं, जिसमें आपको बेहतर एयरड्राप शेयरिंग और बेहतर एपल म्यूजिक इंटीग्रेशन को पेश किया गया है।

iPhone 15 में हो रही थी परेशानी

ये नया iOS 17.1.1 के साथ कंपनी ने iPhone 15 मॉडल में हो रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया गया है।
बता दें कि कुछ गाड़ियों में वायरलेस चार्जिंग के बाद NFC फीचर्स और Apple Pay नहीं दिख रहे थे।
इसका सबसे बड़ा कारण आइफोन और कार के बीच तालमेस नहीं होने के कारण हो रहा है।

iOS 17.1.1 में कैसे करें अपडेट

जैसा कि हम बता चुके है कि नया अपडेट कुछ बग को फिक्स करने के लिए लाया गया है। ऐसी स्थिति में सभी आईफोन तो इस नए अपडेट को अपनाना चाहिए।
इस नए अपडेट को पाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आपका डिवाइस लेटेस्ट iOS वर्जन पर काम करना चाहिए।
इसके अलावा अपडेट को इस्टॉल करने के लिए बेहतर कनेक्शन और फुल चार्जिंग होनी चाहिए।


अधिक बिज़नेस की खबरें