दिवाली के मौके पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
फाइल फोटो


इस पर्व पर कुछ परंपराओं का पालन सदियों से किया जा रहा है, जैसे- घर की साफ-सफाई करना उसे सजना, रंगोली बनाना, पकवान बनाना, शाम को लक्ष्मी पूजन करना, एक-दूसरे से मिलने जाना आदि, लेकिन दिवाली का सेलिब्रेशन एक-दूसरे को शुभकामनाएं दिए बगैर भी अधूरा है, तो क्यों न इस बार कुछ अग अंदाज में दें अपने प्रियजनों को बधाई। फेसुबक, व्हाट्सएस पर मैसेज लिखने की जगह फटाफट से इन फोटोज को डाउनलोड करके कर दें फॉरवर्ड। 

1. पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार

दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।

2.देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से

आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो।

मोबाइल इमेज के लिए ये डाउनलोड करें

3. दीये की रोशनी से

सब अंधेरा दूर हो जाए

दुआ है कि आप जो चाहो

वो सब खुशी मंजूर हो जाए।

4.झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दिवाली

आपके घर में सुख-समृद्धि और आशीर्वाद लेकर आए।

मोबाइल इमेज के लिए यहां से डाउनलोड करें

5.खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार

आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,

मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते हैं रिश्ते,

और रिश्ते से बनता है कोई खास

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

7. धन लक्ष्मी से भर जाए घर हो वैभव अपार,

खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार

आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,

मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार

8. कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें

मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है!

आपको दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

9.लक्ष्मी जी और गणेश जी की कृपा से

आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।

10. रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन

दिवाली का त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!


अधिक धर्म कर्म की खबरें