ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में करेंगे दर्शन रेलवे मैदान का भी होगा निरीक्षण- सीएम योगी
फाइल फोटो


23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों को परखने आ रहे हैं। वह ढाई घंटे तक शहर में रहेंगे।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के साथ ही कार्यक्रम स्थल रेलवे मैदान का निरीक्षण करेंगे और फिर अधिकारियों के साथ तैयारियों पर मंथन करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर शनिवार को अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।

23 को आएंगे पीएम मोदी

23 नवंबर को रेलवे मैदान पर आयोजित ब्रज रज उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भक्त मीराबाई पर आधारित सांसद हेमामालिनी की नृत्य नाटिका देखने आ रहे हैं। पीएम के आने से पहले उनके कार्यक्रम की तैयारियां देखने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे।

ये है सीएम का कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से सुबह 11.40 बजे वृंदावन स्थित पवनहंस हेलीपैड पर उतरेंगे।
  • यहां से वह कार से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने जाएंगे।
  • 15 मिनट का कार्यक्रम दर्शन के लिए निर्धारित किया गया है।
  • सीएम इसके बाद हेलीकाप्टर से 12.15 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
  • यहां से कार द्वारा वह कार्यक्रम स्थल रेलवे मैदान पहुंचेंगे।
  • यहां पर स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
  • पौने एक बजे सीएम योगी ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय पहुंचेंगे।
  • यहां अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगे।
  • अपराह्न 2.10 बजे सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
  • एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

चौक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जोन से मिला फोर्स

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार को जिले में आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। जोन से पुलिस फोर्स मिल गया है। सात एएसपी, 16 डीएसपी, 48 इंस्पेक्टर, 180 एसआइ, 700 सिपाही, तीन कंपनी पीएसी सुरक्षा में लगाई गई है।

छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। छोटे व बड़े वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगाई गई है। यातायात निरीक्षक शौर्य कुमार ने बताया, शहर में लक्ष्मी नगर चौराहा से सभी प्रकार के वाहन, रोडवेज बसें नहीं आ सकेंगी। ये वाहन गोकुल बैराज होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

थाना हाईवे कट से धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये हाईवे होते हुए निकाले जाएंगे। गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन, कामर्शियल वाहन, रोडवेज बसें शहर की ओर प्रतिबंधित रहेंगी।

बसें मालगोदाम होकर नए बस अड्डा पर आएंगी, यहीं से गंतव्य को जाएंगी। चार पहिया वाहन भी प्रतिबंधित होंगे। कृष्णा नगर बिजली घर तिराहा से भूतेश्वर की ओर वीवीआइपी मूवमेंट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। मसानी चौराहा से डीग गेट की ओर भी भारी वाहन, कामर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये गोकुल रेस्टोरेंट होते हुए हाईवे की ओर जाएंगे। गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी की ओर सभी भारी, कामर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये हाईवे होकर जाएंगे।

गोकुल बैराज से पुलिस लाइन की ओर आने वाले वाहन टाउनशिप होकर गंतव्य को भेजे जाएंगे। सदर रामलीला ग्राउंड से एनसीसी तिराहे की ओर, बीएसए कार्यालय से धौली प्याऊ की ओर, स्टेट बैंक चौराहा, एनसीसी तिराहा से टैंक चौराहे की ओर वीवीआइपी मूवमेंट के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

केनरा बैंक कच्ची सड़क से वेटेरिनरी, गोकुल बैराज, ब्लाक तिराहा से तहसील की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। राजीव भवन से तहसील, डाकखाना तिराहा से पुलिस लाइन, पुराना बस अड्डा एवं बीएन पोद्दार स्कूल से एनसीसी तिराहा की तरफ सभी वाहन वीवीआइपी मूवमेंट के समय प्रतिबंधित रहेंगे।

वृंदावन में छटींकरा, मल्टीलेवल पार्किंग, वैष्णो देवी पार्किंग, रुकमणि विहार गोल चक्कर, सुनरख तिराहा, नंदनवन कट तिराहा, वृंदावन कट पानी गांव चौराहा, पानी घाट तिराहे, जैंत हाईवे से रामताल की ओर, रामलीला चौराहा से वृंदावन, गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी की ओर, जुगल घाट बैरियर, हरिनिकुंज, अटल्ला चुंगी से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।




अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें