एचएएल दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी, भारत निर्मित लड़ाकू विमान तेजस से भरी उड़ान
लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरते पीएम मोदी


नई दिल्ली : बेंगलुरु दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) कर दौरा किया और इस दौरान उन्होंने भारत निर्मित लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरी है. तेजस से उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा,  “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.'




पीएमओ के मुताबिक, उन्होंने तेजस की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण किया. इससे पहले सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि, 'प्रधानमंत्री एचएएल की विनिर्माण सुविधा की समीक्षा करेंगे और दौरा करेंगे, जिसमें तेजस जेट की सुविधा भी शामिल है.'



बता दें कि तेजस भारत द्वारा विकसित किया जा रहा एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला जेट लड़ाकू विमान है. यह हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित एक सीट और एक जेट इंजन वाला, अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है. यह बिना पूंछ का, कम्पाउण्ड-डेल्टा पंख वाला विमान है.

भारतीय वायु सेना ने हाल ही में 12 उन्नत Su-30MKI लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए सरकार के स्वामित्व वाली HAL को एक टेंडर जारी किया था. उल्लेखनीय है पीएम मोदी रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर जोर दे रहे हैं और उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला है कि कैसे उनकी सरकार ने भारत में रक्षा विनिर्माण और उनके निर्यात को बढ़ावा दिया है.कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें