आईआईए का एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन 2023 30 नवम्बर को
फाइल फोटो


लखनऊ ।आई0आई0ए0 एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 30 नवम्बर 2023 को एम०एस०एम०ई० उद्यमी महासम्मेलन का इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित होगा| उ0 प्र0 के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  द्वारा उद्यमी महासम्मेलन का होगा उदघाटन उद्यमी महासम्मेलन 2023’ का मुख्य विषय “Transforming MSME towards Industry 4.0 & 48” है | जिसपर विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्र में इसके रोडमैप पर चर्चा होगी |

30 नवम्बर 2023 को इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं उ०प्र० सरकार के एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन 2023 का आयोजन इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ के मार्स हॉल में किया जा रहा है | कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 09:30 बजे से होगा , जिसका उद्घाटन उ०प्र० के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री उत्तर प्रदेश  राकेश सचान तथा अपर मुख्य सचिव एम०एस०एम०ई०  अमित मोहन प्रसाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे |

उद्यमी महासम्मेलन’ सभी एम०एस०एम०ई० उद्यमियों के लिए उद्योग जगत के सफल उद्यमियों से मिलने एवं networking का अवसर प्रदान करने हेतु आईआईए की एक महत्त्वपूर्ण पहल है | उद्यमी महासम्मेल्लन के इस संस्करण का मुख्य विषय ‘Transforming MSME towards Industry 4.0 & 48’ रखा गया है | जिसमे MSME क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा एम०एस०एम०ई० विभाग के उच्च पदाधिकारियों द्वारा इसकी अवधारणा को साकार करने के लिए उचित मार्गदर्शन एवं रोडमैप पर चर्चा की जाएगी | 

तकनीकी सत्र के दौरान open forum के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को उद्यमों के बदलते स्वरुप एवं अभिनव तकनीकों से एम०एस०एम०ई० को होने वाले लाभ आदि पर विचार प्रकट करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे निश्चित ही उद्यमियों को एक नई दिशा मिलेगी |

कार्यक्रम में भाग लेने वाले कुछ MSMEs को अपने विशिष्ट एवं अभिनव उत्पादों (एक्सक्लूसिव and innovative products) को प्रदर्शनी के माध्यम से  मुख्यमंत्री  के सम्मुख प्रस्तुत करने का भी अवसर प्राप्त होगा | महासम्मेलन में MSME को इंडस्ट्री 4.0 के लिए तैयार करने के उद्देश्य से विभिन विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिए जायेंगे, जिसमें रक्षा उत्पादन, निर्यात, उद्योग विस्तार एवं स्टार्टअप, वित्तीय प्रबंधन, ऑटोमेशन, विपणन तथा MSME हेल्थ कार्ड इत्यादि महत्त्वपूर्ण विषय शामिल होंगे | जो विशेषज्ञ उद्यमी महासम्मेलन को संबोधित करेंगे उनमें उनमे आई आई टी रूरकी के डायरेक्टर प्रो. कमल किशोर पन्त एवं प्रो. रजत अग्रवाल विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट स्टडीज, DRDO रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से डॉ चंद्रिक किशोर, डायरेक्टर जनरल, अपर मुख्य सचिव, MSME एवं निर्यात प्रोत्साहन  अमित मोहन प्रसाद, आईएएस , महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  अरुण साहू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  अभिलाषा मिश्र,  नीरज भल्ला सहायक महाप्रबंधक सिडबी एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञ डॉ चकित स्वरुप और  अंशु सिंघल इत्यादि संबोधित करेंगे |

आज आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरज सिंघल ने यह जानकारी एक प्रेस वार्ता में दी उन्होने कहा कि इस महासम्मेलन का मुख्य विषय ‘Transforming MSME towards Industry 4.0 & 48’ है जो प्रदेश के One Trillion Dollar Economy के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा |

आईआईए के महासचिव  आलोक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 600 से अधिक उद्यमी भाग लेंगे और मुख्यमंत्री से सीधी वार्ता कर सकेंगे |
आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  दिनेश गोयल ने कहा कि यह महासम्मेल्लन MSME’s के लिए लाभकारी होगा परन्तु इसमे पूर्व में पंजीकरण करना अनिवार्य है | आईआईए के कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने बताया कि महासम्मेलन में आईआईए द्वारा MSME हेल्थ कार्ड योजना का भी शुभारम्भ किया जायेगा |

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरज सिंघल ने  बताया किआईआईए द्वारा 9वें इंडिया फ़ूड एक्सपो का आयोजन आईआईए भवन ग्राउंड, आईआईए भवन, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ में होगा।उ०प्र० के  मंत्री औद्योगिक विकास तथा निर्यात प्रोत्साहन एन.आर.आई. तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग, नन्द गोपाल गुप्त ‘नंदी जी’ द्वारा इंडिया फ़ूड एक्सपो2023 का उद्घाटन 1 दिसम्बर प्रातः 10 बजे से होगा।यह एक्सपो 1 से 3 दिसम्बर 2023 तक चलेगी।‘इंडिया फ़ूड एक्सपो 2023’ में आईआईए का अन्तराष्ट्रीय सहभागी ‘रिपब्लिक ऑफ़ वियतनाम’ होगा इंडिया फ़ूड एक्सपो 2023 में देश एवं विदेश की 75 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियाँ प्रदर्शित करेंगे अपने उत्पाद, सेवाएं एवं टेक्नोलॉजीज़

एक्सपो का उद्घाटन उद्योग मंत्री उत्तर प्रदेश नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी  द्वारा 1 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया की इस वर्ष पहली बार 5 देशों चीन, वियतनाम, यूगांडा, उजवेकिस्तान एवं रुआंडा द्वारा इण्डिया फूड एक्सपो में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से सम्बन्धित स्टाल लगाये जायगे जिसमें से वियतनाम इण्डिया फूड एक्सपो के लिए कन्ट्री पार्टनर भी है। इसके अतिरिक्त देश भर की लगभग 75 नामीगिरामी कम्पनिया अपने उत्पादो, मशीनरी तथा टेक्नोलोजी का एक्सपो मंे प्रदर्शन करेंगी। पहली बार इण्डिया फूड एक्सपो में भावी उद्यमियों के लिए फ्रेचाइज बिजनेस प्राप्त करने के लिए विशेष सुविधा एवं जानकारियों का भी प्रबन्ध किया गया है।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अखिल भारतीय जनसंघ द्वारा संकल्प सभा का आयोजन 

लखनऊ। दिनांक 27 नवंबर 2023 दिन सोमवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अखिल भारतीय जनसंघ द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें पार्टी के नारे नीव वही निर्माण नई के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण पांडे ने उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व  कुलदीप पांडे  को देते हुए प्रदेश में नई ऊर्जा के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति घोषित करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वर्गीय बलराज मधोक स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया गया साथ ही पार्टी के किसान मोर्चा युवा मोर्चा व अन्य मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों को मनोनीत किया गया। संकल्प सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण पांडे की दिशा निर्देश में उपस्थित 12 प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों ने आगामी लोकसभा 2024 चुनाव में भारतवर्ष की रीढ़ मध्यवर्गीय परिवारों व युवाओं की मूलभूत समस्याएं जिसमें बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य जैसे गंभीर महत्वपूर्ण विषयों पर बताते हुए उनके संभव समाधान की भी  चर्चा की।

उन्होंने कहा कि पूरी कश्मीर नीति जनसंघ के द्वारा ही बनाई गई थी एवं अयोध्या मंदिर काशी और मथुरा की मुद्दों को सर्वप्रथम जनसंघ ने ही उठाया था। जनसंघ के नींव रखने वालों में से एक बलराज मधोक ने 1961 में ही राममंदिर आदि मुद्दों को लोकसभा में उठाया था जिसे बाद में विहिप ने जिसका जन्म 1964 में हुआ थाम लिया। पंडित श्यामा चरण मुखर्जी के राजनीतिक सुचिता दीनदयाल उपाध्याय की समाजवाद के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा की दलित और राष्ट्र के बारे में भारत के सबसे महान विचारको में से एक बाबा साहब अंबेडकर के चिंतन दर्शन और कार्यों का सुचारू रूप से उपयोग नहीं किया गया। उन्होंने कहा मधोक की जो किताब कश्मीर पर आई है उसमे राष्ट्र को लेकर मधोक और अंबेडकर जी के बीच हुई चर्चा  वर्णित है इसमें मधोक जी के कश्मीर पर दिए गए विचारो को  लागू किया जाना चाहिए। 

पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पांडे ने कहा कि अब उन लोगों का समय जाने वाला है जिनकी करनी और कथनी में फर्क होता है एवं जो दूसरों के किए गए श्रेष्ठ कार्यों का श्रेय लेने में अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा किभूख लगना प्रकृति है भूख न लगना विकृति है और भूख लगने पर सामने की थाली दूसरे को देना हमारी संस्कृति है।

जनता से पैसे लूटने को टैक्स के नाम पर विकास नहीं कहा जाता।राजनीति की प्राथमिक पाठशाला को पुनः सीचने की आवश्यकता है।लोकसभा की औसत उम्र 60 साल है युवाओं के अधिकारों को खत्म करने के लिए विश्वविद्यालय में चुनाव बंद कर दिया गया जिससे युवा शांत रहें अपनी मांगों और मुद्दों को भूल जाए।संगठन के तीन प्रकार राष्ट्रवाद प्रखर युवा वध प्रखर विकासवाद का जिक्र करते हुए कहा कि सभी पार्टियों द्वारा युवाओं का शोषण केवल झंडे का डंडा लगाने दरी बिछाना के लिए करती है पर उनका चिंतन कोई नहीं करता।जब शीर्ष सत्ता में बैठे राजनेता द्वारा या कहा जाता है कि हम देश के  जनता को मुफ्त में राशन दे रहे हैं यह बेहद दुखद प्रतीत होता है देश में इनके  80 करोड़ जनता इनकी नजर में भिखारी हैं यह जनता का पैसा है और अपने जनता को दिया इसमें तुम्हारा कोई शश्रेय नहीं ।जनता को कौन सा विकास दिया कि आगे ना बढ़ सके अपने पैसे से राशन न खरीद सके?

संकल्प सभा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  विद्यासागर , उत्तम त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्र संतोष , अभिषेक पांडे, अभिनव पांडे,  राष्ट्रीय सचिन अंबरीश त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत सरोज प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा कृष्ण कुमार गांधी  बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष चंदन सिंह अंशु मौर्य मिंटू त्रिपाठी युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मतपाल वैद्य के कार्यकारिणी सदस्य चिंतामणि आदि उपस्थित रहे।





अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें