LPG Price Hike : चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए सिलेंडर के दाम. देखें कहा किनते बढ़ी कीमतें
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : साल के आखिरी और दिसम्बर महीने की शुरुआत में महंगाई का एक और झटका लगा है. आज (शुक्रवार) 1 दिसंबर को LPG Cylinder के दाम में इजाफा हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 41 रूपये तक की बढ़ोत्तरी की है. नई कीमतें जारी होने के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल Cylinder अब 1796.50 रुपये में मिल रहा है.

नई कीमतें आज से लागू
IOCL की वेबसाइट पर जारी अपडेट के मुताबिक LPG सिलेंडर के बढ़े दाम 1 दिसंबर से प्रभावी हो गए हैं. गौरतलब है कि दिवाली से ठीक एक दिन पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रूपये की बढ़ोत्तरी की थी. लेकिन 16 नवम्बर को छठ पर्व से पहले LPG सिलेंडर के दाम में राहत देते हुए ऑयल कंपनियों ने इसमें 50 रुपये तक की कटौती की थी.

महानगरों में 19 किलो के सिलेंडर के दाम  
गौरतलब है गुरुवार को सभी पांच राज्यों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद फिर से LPG Cylinder के दाम में इजाफा किया गया है. ताजा कीमतें जारी होने के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1796.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में यह सिलेंडर 1908.00 रुपये के दाम से मिल रहा है. मुंबई में एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1749,00 रुपये के रेट से मिलेगा. वहीं चेन्नई में इसके लिए 1968.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

यहां इतने में मिलेगा सिलेंडर

जयपुर          1819 रुपये
भोपाल          1804.50 रुपये
हैदराबाद       2024.5 रुपये
रायपुर           2004 रुपये

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
गौरतलब है एक ओर जहां  कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, तो दूसरी तरफ 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार स्थिर बनी है.  IOCL की वेबसाइट के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में ये 918.50 रुपये में मिल रहा है.  


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें