यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा का शेड्यूल, देखें किस दिन है कौन सा पेपर
यूपी बोर्ड 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम


प्रयागराज :  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 2024 के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार 22 फरवरी 2024 से शुरू शुरू होंगी, आखिरी एग्जाम 9 मार्च 2024 को होगा. इसके अलावा परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली 8.30 से 11.45 तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

बता दें कि हाईस्कूल में 22 फरवरी को सबसे पहला पेपर हिंदी और इंटरमीडिएट में सबसे पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित होंगी. गौरतलब है अगले साल लोकसभा चुनाव है. ऐसे में चुनाव से पहले पेपर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पेपर कराए जाने पर जोर है. निर्वाचन आयोग ने भी सभी परीक्षा बोर्डों से शेड्यूल भी मांगा था.





यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बार भी सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर वाले परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. हालांकि, नकल की सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गए हैं. यूपी बोर्ड की 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है.

हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने यह जानकारी दी है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें