मणिपुर को सब जूनियर विनर्स ट्रॉफी एवं राजस्थान को रनर्स अप ट्रॉफी
गिरीष यादव, खेल मंत्री, उत्तर प्रदेष सरकार ने सब जूनियर विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


लखनऊ : बैडमिन्टन हॉल, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में चल रही तीसरी खेलों इण्डिया नेषनल वुमेन जूडो लीग में आज  गिरीष यादव, खेल मंत्री, उत्तर प्रदेष सरकार ने सब जूनियर विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।  ऑर्गेनाइजि़ग कमेटी के चेयरमैन, योगेष धावड़े, ने माननीय खेल मंत्री जी का स्वागत किया। 

मणिपुर ने 02 स्वर्ण, 01 रजत एवं 01 कांस्य पदक जीतकर सब जूनियर विनर्स ट्रॉफी जीती जबकि राजस्थान ने 01 स्वर्ण, 04 रजत एवं 02 कांस्य पदक जीतकर रनर्स अप ट्रॉफी जीती।  यू0पी0 जूडो एसोसिएषन के महासचिव एवं आयोजन सचिव श्री मुनव्वर अंज़ार ने माननीय खेल मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की। 

देर षाम तक चले रोमांचक मुकाबलों के पष्चात् मुकेष कुमार मेश्राम, आई.ए.एस. प्रिसिंपल सकेटरी, यू0पी0 टूरिज़्म एण्ड कल्चर विभाग एवं वाइज़ चेयरमैन यू0पी0 जूडो एसोसिएषन ने विजेता खिलाडि़यों को पदक पहनाकर एवं धनराषि चेक देकर पुरस्कृत किया। सब जूनियर वर्ग के परिणाम इस प्रकार है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें