ललन सिंह का JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा, सीएम नीतीश संभालेंगे अब पार्टी की कमान
ललन सिंह और नीतीश कुमार


नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) में बदलाव हुआ है. दिल्ली में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने नए अध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है.

यानी साफ़ है कि नीतीश कुमार अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. नीतीश के इस कदम को 2024 लोकसभा चुनाव के नजरिये से देखा जा रहा है. दिल्ली में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से जदयू का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से राज्य में राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह के जदयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात चल रही थी जो आज कहीं न कहीं सच साबित हो गई है. इस्तीफा देने से पूर्व ललन सिंह और सीएम नीतीश कुमार एक साथ एक ही गाड़ी में सवार होकर बैठक में पहुंचे थे. बैठक से पहले समर्थकों ने नीतीश के पक्ष में नारे लगाए. कार्यकर्ताओं को 'नीतीश कुमार जिंदाबाद'... 'नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें' के नारे लगाते देखा गया.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह दशकों से बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. ललन सिंह 2010 और 2013 के बीच की अवधि को छोड़कर नीतीश कुमार के प्रमुख सहयोगी भी रहे हैं. इस अवधि में ललन सिंह ने जद (यू) छोड़ दी थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ... ...