तीसरी खेलों इण्डिया वुमेन्स जूडो लीग का समापन, ब्रजेश पाठक ने दी विजेता टीम को ट्रॉफी
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जूनियर वर्ग की विनर्स एवं रनर्स अप ट्रॉफी विजेताओ को दीं एवं अवनीश कुमार अवस्थी ने सीनियर वर्ग की विनर्स एवं रनर्स अप ट्रॉफी विजेताओ को दीं।


लखनऊ : बैडमिंटन हॉल, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में चल रही तीसरी खेलों इण्डिया नेशनल वुमेन जूडो लीग काफी धूमधाम से सम्पन्न हुई। माननीय उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया। अवनीश कुमार अवस्थी जी, रिटायर्ड आई.ए.एस., एडवाइजरी टू चीफ मिनिस्टर यू0पी0, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जूनियर वर्ग में हापुड़ की नित्या सिरोही ने - 70 किग्रा. भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता।


सीनियर वर्ग में सहारनपुर की दीपिका जयसवाल ने $78 किग्रा. भारवर्ग में रजत पदक एवं शीतल ने - 70 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। 
जूनियर वर्ग में चण्डीगढ़ ने 02 स्वर्ण एवं 02 कांस्य पदक जीतकर विनर्स ट्रॉफी जीती जबकि मध्य प्रदेश ने 01 स्वर्ण एवं 02 रजत पदक जीतकर रनर्स अप ट्रॉफी जीती।

सीनियर वर्ग में चण्डीगढ़ ने 02 स्वर्ण, 01 रजत एवं 02 कांस्य पदक जीतकर विनर्स ट्रॉफी जीती जबकि हरियाणा ने 02 स्वर्ण,  01 रजत एवं 01 कांस्य पदक जीतकर रनर्स अप ट्रॉफी जीती। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  ने जूनियर वर्ग की विनर्स एवं रनर्स अप ट्रॉफी विजेताओ को दीं एवं अवनीश कुमार अवस्थी ने सीनियर वर्ग की विनर्स एवं रनर्स अप ट्रॉफी विजेताओ को दीं।

यू0पी0 जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया एवं एसोसिएशन के महासचिव व आयोजन सचिव मुनव्वर अंजार ने प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार अवस्थी का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें