खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-ये महापुरुष लक्षद्वीप जाकर फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाते क्यों ?
मल्लिकार्जुन खड़गे


नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने  एक बार मणिपुर का मुद्दा उठाया है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह जा रहे हैं, लेकिन वह मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं? दरअसल, आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'का विवरण दिया और बताया कि कैसे यात्रा 6700 किमी की दूरी तय करेगी.

मणिपुर क्यों नहीं जाते पीएम-खड़गे
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए खड़गे ने कहा, 'मणिपुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और घटती रही. पर रात दिन मोदी जी कभी समंदर में जाकर या Swimming करने का फोटो सेशन करते हैं, तो कभी कंस्ट्रक्शन हो रहा है मंदिरों का, वहां पर जाकर फोटो निकाल लेते हैं, कभी केरल में निकाल लेते हैं तो कभी बंबई में जाकर निकाल लेते हैं. हर जगह जाकर नए-नए अपने वस्त्र पहनकर फोटो खिंचाते हैं... ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए जहां लोग मर रहे हैं.जहां महिलाओं का रेप किया जा रहा है, जहां लोग ठंड में मर रहे हैं. वहां उनका हालचाल पूछने के लिए नहीं जा रहे हैं, क्यों नहीं जा रहे हैं? क्या वो देश का हिस्सा नहीं है? आप लक्षदीप जाकर पानी में ठहरते हो, क्या आप मणिपुर जाकर लोगों को समझा नहीं सकते?'

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का किया जिक्र
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा, 'हम एक बहुत बड़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू करने जा रहे हैं. राहुल गांधी जी के नेतृत्व में ये यात्रा मणिपुर, इंफाल से शुरू होगी और नागालैंड, आसाम, अरुणचाल होते हुए ये देश के 15 राज्यों से गुजरेगी और अंत में मुंबई में पहुंचेंगे. 110 जिलों से होते हुए यह यात्रा 100 लोकसभा सीटें और 337 विधानसभा सीटें कवर करेगी. करीब 6700 किमी दूरी तय करके यह यात्रा मुंबई में खत्म होगी. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है.'

यात्रा का लोगो किया लॉन्च
केंद्र पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा, 'जब हमने संसद में देश से जुड़े मुद्दे उठाने की कोशिश की तो सरकार ने हमें बोलने नहीं दिया. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इसलिए हम 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से लोगों के बीच जा रहे हैं ताकि हम अपनी बात उनसे कह सकें और समाज के हर वर्ग से मिलकर उनकी बात सुन सकें.' इस दौरान उन्होंने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का लोगो भी लॉन्च किया और कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', देशवासियों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने की ओर हमारा एक मजबूत कदम है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें