प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुझे बुलाया गया... यह मेरा सौभाग्य है, 22 को प्रभु राम देंगे दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाया गया है. भगवान राम 22 जनवरी को हमें दर्शन देंगे.’

उन्होंने आगे कहा ‘अभी कुछ दिन बाद 22 जनवरी को रामलला भी अपने भव्य और दिव्य मंदिर में हमें दर्शन देंगे. मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया गया है. जब आपने मुझे इतना बड़ा दायित्व दिया है तो मैंने भी 11 दिन व्रत अनुष्ठान का एक संकल्प किया हुआ है.’

पीएम मोदी ने आगे कहा ‘आज एक तरफ अयोध्या में दिवाली मनाई जा रही है तो दूसरी तरफ 1 लाख आदिवासी भाई-बहन अपने घरों में दिवाली मना रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना पक्का घर मिलने वाला है. यह मेरे लिए बेहद खुशी का पल है. आज जिन आदिवासी परिवारों को ये घर मिल रहे हैं, मैं उन सभी परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.’

उन्होंने कहा ‘मेरे आदिवासी भाई-बहन, भले ही दूर-दराज के इलाक़ों में रहते हों, लेकिन दूर दृष्टि कमाल की होती है. आज आदिवासी समाज देख और समझ रहा है कि कैसे हमारी सरकार जनजातीय संस्कृति और उनके सम्मान के लिए काम कर रही है.’


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें