मंगलवार को अयोध्या-गोरखपुर की ओर जाने वाली 13 ट्रेनें प्रभावित, ये है मुख्य कारण
File Photo


लखनऊ : लखनऊ-अयोध्या-बाराबंकी सेक्‍शन में ट्रैक डबलिंग का काम के चलते मंगलवार को अयोध्या और गोरखपुर की ओर जाने वाली 13 ट्रेनें प्रभावित हैं. जिसके चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया जबकि कुछ ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं. साथ ही दिल्ली-कालका शताब्दी भी आज कैंसिल है. गौरतलब है कि ये सभी ट्रेनें उत्‍तर रेलवे द्वारा संचालित हैं.


मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या-बाराबंकी सेक्‍शन में ट्रैक डबल करने का काम अंतिम दौर पर है. 24 जनवरी तक सारा काम पूरा हो जाएगा और ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा. आनंद विहार से अयोध्‍या कैंट वंदे भारत (22426/ 25) और अयोध्‍या कैंट – लखनऊ स्पेशल (04203/ 04204) 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक कैंसिल रहेगी. इसके अलावा दिल्ली कालका-शताब्दी (12011/ 12012) आज कैंसिल हैं. इसके अलावा तमाम ट्रेनें डायवर्ट हैं, जो दूसरे रूट से चल रही हैं.

ये ट्रेनें हैं डायवर्ट
दिल्‍ली आजमगढ़ कैफियत एक्‍सप्रेस (12226), आसनसोल एक्‍सप्रसे (13509), सरयू यमुना एक्‍सप्रेस (14649), अयोध्‍या कैंट से लोकामान्‍य तिलक टर्मिनस सुपरफास्‍ट (22104), कमाख्‍या एक्‍सप्रेस (15623), अमृतसर एक्‍सप्रेस 15933, पटना कोटा एक्‍सप्रेस, 13237 कोटा एक्‍सप्रेस, 15054 लखनऊ छपरा व 15023 गोरखपुर यशवंत नगर एक्‍सप्रेस का रूट डायवर्ट हैं, ये ट्रेनें दूसरे रस्‍ते से चलेंगी. यात्री इन ट्रेनों में सफर करने से पहले रूट पर गंतव्‍य स्‍टेशन जरूर चेक कर लें और उसी अनुसार प्‍लान करें.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें