अयोध्या में राम मंदिर जाने के सवाल पर बोले राहुल गांधी, कहा-यह आरएसएस-भाजपा का समारोह है
राहुल गांधी


कोहिमा : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. विपक्ष के कई नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई है. उनका मानना है कि आरएसएस और बीजेपी वालों ने इस कार्यक्रम को नरेंद्र मोदी का राजनीतिक समारोह बना दिया है. इस बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या आप 22 जनवरी के बाद रामलला के दर्शन करने जाएंगे. तो उस पर वह घुमा के जवाब देकर बचते हुए नजर आए.

राम मंदिर जाने वाले सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का एक तय रूट फिक्स हैं और हम उसी को फॉलो करेंगे. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को वह असम में रहेंगे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, यह आरएसएस-भाजपा का समारोह है और मुझे लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इसलिए कहा कि वह इस समारोह में नहीं जाएंगे.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम सभी धर्मों, सभी प्रथाओं को लेकर ओपन हैं. यहां तक कि हिंदू धर्म के सबसे बड़े संतों (शंकराचार्यों) ने भी 22 जनवरी के समारोह के बारे में अपनी राय सार्वजनिक कर दी है कि वे 22 जनवरी के समारोह के बारे में क्या सोचते हैं कि यह एक राजनीतिक समारोह है. इसलिए हमारे लिए ऐसे राजनीतिक समारोह में जाना मुश्किल है, जो भारत के प्रधानमंत्री के लिए बनाया गया है.’

हिन्दू विरोधी होने के आरोपों पर भी बोले राहुल गांधी
इस पर जब पूछा गया कि कांग्रेस और गांधी परिवार को बीजेपी ‘हिंदू विरोधी’ करार देती है, तो इस राहुल गांधी ने कहा, ‘…जो व्यक्ति वास्तव में धर्म में विश्वास करता है, वह उससे व्यक्तिगत संबंध रखता है. वह अपने जीवन में धर्म का उपयोग करता है. जो लोग धर्म को दिखावे के लिए मानते हैं, वह इसका लाभ उठाने का प्रयास करते हैं.’


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...