राम मंदिर के निर्माण में सरकार ने एक पाई नहीं दिया चंदा, सीएम योगी ने बताया कहां से मिला दान!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


नई दिल्ली : अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले पूरा देश राममय हो गया है. शहरों में हर घर और चौराहों पर राम नाम के झंडे और बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाए गए हैं.  इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में सरकार ने कितना चंदा दिया है, इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. इस भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए धनराशि कहां से आई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा-‘कारसेवकों ने बलिदान दिया. इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मार्गदर्शन था, विश्व हिंदू परिषद का नेतृत्व था और पूज्य संतों का आशीर्वाद था. उस आंदोलन से रामजन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसमें एक पाई भी सरकार ने नहीं दिया है. पैसा ना केंद्र की सरकार ने ही दिया और ना ही राज्य की सरकार ने. ये सारा का सारा पैसा राम भक्तों ने देश भर से दिया है, दुनिया भर से दिया है.’

सरकार ने कहां पैसा किया खर्च
उन्होंने बताया कि सरकार किन कामों पर पैसा खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि ‘सरकार राम मंदिर के बाहर के इंफ्रास्ट्रक्चर, जैसे रेलवे स्टेशन का काम, एयरपोर्ट का निर्माण, गेस्ट हाउस बनाने का काम, क्रूज सेवा, सड़क का चौड़ीकरण, पार्किंग की सुविधा जैसे कामों पर पैसा खर्च कर रही है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘ये सब काम सरकार की पॉलिसी के तहत हो रहा है.’

बता दें कि देशभर से राम मंदिर को लोग दिल खोल कर चंदा दे रहे हैं. मंदिर में भी खूब चढ़ावा आ रहा है. यहां रोजाना तीन से चार लाख रुपए दान में आ रहा है. अगर पूरे महीने की बात करें तो यह रकम डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक पहुंच रही है. हालांकि ऑनलाइन दान की अभी तक कोई गिनती नहीं की जा सकी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ... ...