हमारे पास ऑर्डर है फिर भी मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा, अफसर पर भड़के राहुल गांधी
राहुल गांधी


नई दिल्ली : अयोध्या में आज राम मंदिर आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय असम के नगांव जिले में है. यहीं वैष्णव संत शंकरदेव का जन्मस्थान भी है. राहुल गांधी के आज वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान बर्दोवा थान जाने का कार्यक्रम था. अब राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि पहले इजाजत दी गई थी लेकिन अब उन्हें मंदिर जाने से रोका जा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा पहले प्रशासन ने उन्हें मंदिर जाने की इजाजत दी थी लेकिन आज ये मना कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि मैं यहां हूं और सिर्फ हाथ जोड़ने के लिए जाना चाहता हूं. उन्होंने नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि लगता है आज सिर्फ एक आदमी को मंदिर जाने की इजाजत है. मंदिर जाने के लिए निकले राहुल गांधी की पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से बहस भी हुई. 


राहुल गांधी ने कहा मेरे पास ऑर्डर्स हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने यह पूछा कि मैंने क्या गलती की है जो मैं मंदिर नहीं जा सकता? उन्होंने कहा कि मेरे पास जाने की परमिशन है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुझे मत रोको. अधिकारियों के रोकने पर बार-बार यह सवाल दोहराया कि मेरी गलती तो बताओ. प्रशासन ने राहुल गांधी को बोर्दोवा थान जाने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद विरोध में राहुल गांधी विरोध में उसी जगह बैठ गए जहां प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोका था.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने एक दिन पहले ही यह कहा था कि राहुल गांधी को बोर्दोवा थान में शंकरदेव की जन्मस्थली पर जाने से बचना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि भगवान राम और सूबे के एक आदर्श के रूप में स्थापित मध्यकाल के वैष्णव संत के बीच कोई स्पर्धा नहीं हो सकती. उन्होंने राहुल गांधी से बोर्दोवा थान नहीं जाने की अपील करते हुए यह भी कहा था कि इससे असम की गलत छवि बनेगी. राहुल गांधी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वर्दोवा थान जा सकते हैं. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...