बिहार के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम, गिर सकती है सरकार, इस मंत्री के बेटे का दावा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


पटना : भाजपा के सहयोगी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार सरकार एक-दो दिन में गिर सकती है. वहीं बिहार में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि ‘यह सच है कि नीतीश कुमार बिहार में महागठबंधन सरकार में सहज नहीं हैं क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) महागठबंधन का हिस्सा है. वह घुटन महसूस कर रहे हैं.’ जबकि बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि ‘हमें बहुत पहले से अहसास था इसलिए हमने कहा था, लगता है कि गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा… कोई भी आदमी समझ सकता है कि खेला हो रहा है या नहीं हो रहा है.’

देश की राजनीति में कभी भी सियासी समीकरण बदलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के दिन ही बदलाव के संकेत देकर सियासी पारा को और बढ़ा दिया है. एनडीए की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने प्रदेश में बदलाव के संकेत देते हुए एक्स पर लिखा कि ‘आज ही हो जाएगा का जी, खेला और क्या?’ कहा जा रहा है कि मांझी ने भले ही कम शब्द लिखे हों, लेकिन बड़े संकेत दिए हैं. इससे पहले शुक्रवार की रात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मांझी के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की. उल्लेखनीय है कि मांझी ने ही कुछ दिन पहले ही 25 जनवरी को प्रदेश में ‘खेला होने’ को लेकर एक्स पर लिखा था, जिसके बाद प्रदेश में हलचल तेज हुई है.

इधर मांझी ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अपनी सरकार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की मौजूदगी में नीतीश कुमार खुले मंच से 2005 के पहले लालू-राबड़ी सरकार में जंगल राज की याद दिलाते रहते हैं. कर्पूरी जयंती समारोह में भी सीएम ने परिवारवाद पर निशाना साधा था, उससे आप समझ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे नीतीश के एनडीए के साथ आने का विरोध नहीं करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा निर्णय भाजपा को लेना है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ‘लगातार जो मीडिया में खबरें चल रही हैं उस पर हमारी नजर है. उचित निर्णय लिया जाएगा. मुझे नहीं पता नीतीश कुमार यहां रहेंगे कि वहां रहेंगे. मैंने दिल्ली में भी कहा था राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता ये जरूरत के मुताबिक खुलता और बंद होता रहता है. समय आने पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.’



(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ... ...