सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ड्रोन से हमला, 3 सैनिकों की मौत, बाइडन ने बोले-देंगे जवाब
बाइडेन बोले सैनिकों का अंतिम बलिदान देश नहीं भूलेगा


वाशिंगटन : सीरिया में जॉर्डन सीमा के पास एक अमेरिकी सैन्‍य अड्डे पर ड्रोन हमले में 3 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हो गए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘आज, अमेरिका का दिल भारी है’. सैनिकों का ‘अंतिम बलिदान हमारा देश कभी नहीं भूलेगा.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘और इसमें कोई संदेह नहीं है- हम उन सभी जिम्मेदार लोगों को एक समय और अपनी इच्छानुसार तरीके से जवाबदेह ठहराएंगे.’

इससे पहले अमेरिका ने बताया था कि यह हमला जॉर्डन में हुआ. हालांकि जॉर्डन सरकार ने इस खबरों को खारिज करते हुए बताया कि ड्रोन हमले वाली जगह उसके सीमा क्षेत्र में नहीं पड़ती. जॉर्डन सरकार के प्रवक्ता मुहन्नद मुबैदीन ने कहा, ‘अमेरिकी सेना को निशाना बनाकर किया गया हमला जॉर्डन में नहीं हुआ… इसने सीरिया में अल-तनफ अड्डे को निशाना बनाया, जहां अमेरिकी सेना एक अंतरराष्ट्रीय जिहादी विरोधी गठबंधन के हिस्से के रूप में तैनात है.’

हमास-इजरायल जंग शुरू के बाद अमेरिकी सैनिकों की पहली मौत
अक्टूबर को हमास-इज़रायल युद्ध शुरू होने के बाद से सीरियाई सीमा के पास बेस में अमेरिकी सैन्यकर्मियों की पहली बार मौत हुई है. हालांकि, इस बात की अलग-अलग रिपोर्टें थीं कि हमला वास्तव में कहां हुआ था-जॉर्डन में या सीरिया में. उधर बाइडेन का कहना है कि हालांकि तथ्य अभी भी जुटाए जा रहे हैं, यह हमला सीरिया और इराक में सक्रिय ईरान समर्थित सैन्य समूहों द्वारा किया गया था.

ईरान पर हमले की बढ़ी मांग
मध्य पूर्व के कई हिस्सों में बढ़ती हिंसा ने सीधे तौर पर ईरान से जुड़े एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका बढ़ा दी है. इस ताजा हमले के बाद कई रिपब्लिकन नेताओं ने राष्ट्रपति बाइडेन से ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का आह्वान किया. रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक्स पर लिखा, ‘अब ईरान पर प्रहार करो. उन्हें ज़ोर से मारो.’ ग्राहम ने बाइडन प्रसासन की चेतावनियों को ईरान द्वारा नजरअंदाज किए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब बाइडन प्रशासन कहता है कि ‘मत’ करो, तो ईरानी वहीं करते हैं.’


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली मंत्रियों के बीच मतभेद, वित्त मंत्री ने कहा- ये शर्मनाक सरेंडर होगा!

गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली मंत्रियों के बीच मतभेद, वित्त मंत्री ने कहा- ये शर्मनाक सरेंडर होगा!..

गाजा संकट के हल के लिए सऊदी अरब और मिस्र में बातचीत का दौर जारी है. इस ... ...