यूपी पुलिस का पेपर लीक होने का दावा ! सोशल मीडिया पर पेपर आंसर-की के साथ वायरल
पेपर लीक की वायरल आंसर-की


लखनऊ : यूपी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हो रही यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. सोशल मीडिया पर पेपर के कुछ स्क्रीनशॉट्स और फोटोज वायरल हो रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि 17 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है.

पेपर लीक मामले को लेकर कई यूजर्स सोशल मीडिया 'एक्स' पर दावा कर रहे हैं कि सेकंड शिफ्ट का पेपर आंसर-की के साथ वायरल हो रहा है. अब इस दावे को लेकर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPPRB) ने ट्वीट कर जरूरी जानकारी दी है. फिलहाल कई यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट कर दावा कर रहे हैं 18 फरवरी को आयोजित हो रही यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती का दूसरी शिफ्ट में होने वाला पेपर लीक हो गया है.

दरअसल यूपी पुलिस सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की परीक्षा चल रही है. दो दिवसीय 17 और 18 फरवरी को आयोजित हो रही भर्ती परीक्षा (UP Police  Constable) को सुचारू और शुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच पेपर लीक खबर परेशान करने वाली है. हालांकि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक खबर से साफ इनकार कर दिया है और वायरल दावों की जांच करने की बात कही है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPPRB) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर ट्वीट कर पेपर लीक के दावों को गलत बताया है. बोर्ड का कहना है कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. UPPPRB ने ट्वीट में लिखा, 'प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है. बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है. परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है.'



वहीं 'एक्स' पर वायरल पेपर लीक की तस्वीरों के साथ कई यूजर्स इसे सच बता रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर भर्ती बोर्ड की ट्वीट के बाद लिखा, 'लेकिन आप देखे तो ये second shift का पेपर है जो 5 बजे के बाद छूटा है जिसमे निकलने में 15 से 20 मिनट लगता है और बाहर आकर आंसर लिखने में भी 10 मिनट, और पेपर साफ साफ दिखाई दे रहा है कि पेपर की फोटो दिन में कड़ी धूप में खींची गई है, धूप तो एडिट नहीं की जा सकती है, कुछ तो गड़बड़ हुई.'



वहीं एक अन्य यूजर ने कुछ तस्वीरें एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह भ्रम नहीं है, 17 फरवरी 2024 दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक की बात सच है. एक यूजर ने दावा किया कि 17 फरवरी को दूसरी मीटिंग का पेपर लीक हुआ है और उत्तर कुंजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पेपर लीक की खबर से परेशान एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'सर एक बच्चा एग्जाम से पहले ये पेपर की फोटो कॉपी निकालकर पढ़ रहा था, क्या वो भी एडिट है, सर प्लीज आपसे दिल से निवेदन है कि पेपर लीक हुआ कृपया जांच कराइये.'


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें