मध्य प्रदेश : डिंडोरी में भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान
मुख्यमंत्री मोहन यादव


भोपाल/डिंडोरी : मध्य प्रदेश के डिंडोरी में भयानक सड़क हादसे में 14 लोगों की जान चली गई. इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. 

मुख्यमंत्री यादव के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके डिंडोरी पहुंच रही हैं. फिलहाल विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, कलेक्टर और एसपी मौके पर हैं. 4 लाख रुपये के मुआवजे के अलावा मृतकों के परिजनों को तत्काल 20-20 हजार रुपये और घायलों को 5-5 हजार रुपये की राहत राशि दी गई है. मृतकों की अंत्येष्टि के लिए पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. घायलों को संबल योजना के अंतर्गत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

गौरतलब है कि डिंडोरी में यह खौफनाक हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी पिकअप गाड़ी (नंबर MP20GB4146) 28-29 फरवरी की देर रात बिछिया-बड़झर गांव के पास पहुंची. यहां घाट पड़ता है. इसी घाट पर पिकअप गाड़ी के ब्रेक फैल हो गए. इससे वह 20 फीट नीचे खेत में पलट गई. 14 मृतकों में 9 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. 21 घायलों में 9 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. 2 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया था. उनमें से एक की रास्ते में मौत हो गई. 

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री यादव के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके डिंडोरी पहुंच रही हैं.

हादसे में इनकी हुई मौत 
मृतकों में मदनसिंह (पिता बाबू लाल आर्मो, 45 वर्ष, निवासी अम्हाइ देवरी), पीतम (पिता गोविंद बरकड़े 16 वर्ष निवासी पोंडी माल), पुन्नू लाल (पिता राम लाल 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), महदी बाई (पति विश्राम 35 वर्ष सजानिया जिला उमरिया), सेम बाई (पति रमेश 40 वर्ष अम्हाइ देवरी), लालसिंह (पिता भानु 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), मुलिया (पति ढोली 60 वर्ष अम्हाइ देवरी), तितरी बाई (पति कृपाल 50 वर्ष निवासी धमनी जिला उमरिया), सावित्री (पति नानसाय 55 वर्ष पोंडी जिला उमरिया), सरजू (पिता धनुआ 45 वर्ष अम्हाइ देवरी), सम्हर (पिता फगुआ 55 वर्ष पोंडी), महासिंह (पिता सुखलाल 72 वर्ष पोंडी), लालसिंह (पिता नानसाय 27 वर्ष पोंडी) किरपाल (पिता सुकाली 45 वर्ष अम्हाइ देवरी- रेफर के दौरान मृत्यु) शामिल हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें