खरगोन की जनता से पीएम मोदी का सवाल ? भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य चलेगा, आप बताइए
नरेंद्र मोदी


खरगोन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मई को खरगोन पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि जब मैं कार्यकर्ता था तो सुबह होने वाली जनसभा से कतराता था. मुझे लगता था कि सुबह दस बजे कौन आएगा. लेकिन, मैं यहां आपको सौ-सौ बार सलाम करता हूं कि आप इतनी सुबह आ गए. माताएं-बहनें सुबह-सुबह आशीर्वाद देने आ गई. आपका इतना आशीर्वाद मिला है. मैंने पता नहीं कौन सा पुण्य का काम किया है.

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा साथियों मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. ये माता नर्मदा की कृपा है. नर्मदा तट पर रहने वाला मांगने वाले को निराश नहीं करता. और मैं, आज आपसे मांगने आया हूं. आपको याद होगा मैंने लाल किले से कहा था कि देश सबके विकास और सबके साथ से ही आगे बढ़ेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि ये देश आपके सभी के प्रयास से आगे चल पड़ा है. यहां इस रैली में आए हुए आपके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त करता हूं और बधाई देता हूं. आपके वोट ने 500 साल की प्रतीक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया. बोलिये, जय श्री राम, जय-जय श्री राम. ये तो ट्रेलर है. अभी तो बहुत कुछ करना है.

पीएम मोदी ने कहा इंडिया गठबंधन वाले किसके लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वो चुनाव लड़ रहे हैं अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए. अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंपकर जाने के लिए. इन्हें आपके सुख-दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इंडिया की कहावत है, ‘अपना काम बनता, भाड़ में जाए….(जनता ने दिया जवाब). उन्होंने कहा कि कांग्रेस हताश है, निराश है. उसे हताशा ने कहां ले जाकर पटका है? वो कह रहे हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो. भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, मुख्यमंत्री आवास से बाहर महिला सुरक्षाकर्मी ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर छोड़ा

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, मुख्यमंत्री आवास से बाहर महिला सुरक्षाकर्मी ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर छोड़ा ..

स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित मारपीट के मामले एक नया वीडियो ... ...