विराज है आने वाले समय के सुपरस्टार... टैग:viraj#actor#model#manoranjan#shows#जी हाँ हम बात कर रहे है नवाबों के शहर लखनऊ के मॉडल विराज कीलखनऊ: मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है" जी हाँ हम बात कर रहे है नवाबों के शहर लखनऊ के मॉडल विराज की जिनके ऊपर ये लाइन्स बिल्कुल सही बैठती है । आज हम आपको लखनऊ के एक ऐसे शख्स से रूबरू करने जा रहे है जिसका न ही मॉडलिंग की दुनिया में कोई गाड़फादर है, न ही फ़िल्मी जगत में, विराज ने अपने मॉडलिंग carrer की शुरुआत लगभग एक साल पहले की थी. विराज ने इस एक साल की journey के दौरान बहुत कुछ देखा भी और सीखा भी उनके जीवन में बहुत सारे उतार चढाव भी आए पर विराज ने कभी भी अपना फैसला नहीं बदला।विराज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हमेशा परिवार का सपोर्ट मिलता है पर कंही न कंही घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उनके carrer के बीच में बहुत सारी रुकावटे आ जाती है. पर विराज कभी भी इन सब से घबराते नहीं है. विराज का लक्ष्य है कि आने वाले समय में लोग उन्हें एक्टर विराज के नाम से जाने। इसके लिए विराज निरंतर कठिन परिश्रम भी करते है। आपको बता दे विराज मिस्टर लखनऊ और mtv चैनल में भी मॉडलिंग के कई शोज भी कर चुके है, विराज को बाइक्स राइडिंग और फोटोग्राफी का बहुत शौक है। इसके अलावा विराज को अपनी लाइफ में नए नए एक्सपेरिमेंट करना भी बहुत पसंद है। विराज कई सारी मूवीज में छोटे छोटे किरदार ;भी निभा चुके है।written by-himanshi
राजधानी में आयोजित हुआ सबसे बेहतरीन और खास कार्यक्रम, आपने देखा क्या..?..राजधानी लखनऊ में mr & miss next star physique of up का कार्यक्रम मिस खान इवेंट्स द्वारा ......
बॉलीवुड की धमाकेदार दीवाली पार्टी, सितारों का लुक देखकर हो जाएंगे आप भी कायल..Anand Pandit gave a Diwali party in Juhu...
थिएटर एंड सिनेमा, दोनों में क्राफ्ट की जरूरत होती है- निशांक वर्मा..Both theater and cinema require craft - Nishank Verma...