इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मिस्टर एवम मिस ग्लैमर्स U P और U K का आयोजन
महिलाओं मे प्रथम स्थान पर शुभी त्रिपाठी, द्वितीय स्थान पर मयंक, और तृतीय स्थान पर पूजा रही।


लखनऊ : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में आज चतुर्थ एवम अंतिम दिन प्रांजल आर्ट एंड डेवलपमेंट और कॉसमॉस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आयोजित मिस्टर एवम मिस ग्लैमर्स U P और U K के ऑर्गनाइजर विजय लक्ष्मी, नीशू त्यागी,दबीर सिद्दीकी और प्रांजल जी के द्वारा एक सफल कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। 


इस कार्यक्रम में अथिति के रूप में सेलिब्रिटी प्रिया सिंह और जज की भूमिका में फ़िल्म डायरेक्टर आशीष कुमार कश्यप,मॉडल और एक्टर रितिका गुप्ता व फाउंडर हाउस द आर्टिस्ट प्रोडक्शन शहजादी नवाब पठान रहे।  विजेताओं में पुरुषों में  प्रथम स्थान पर आशीष  श्रीवास्तव , द्वितीय स्थान पर कुणाल कनौजिया , तृतीय स्थान पर रुद्र प्रताप सिंह , महिलाओं मे प्रथम स्थान पर शुभी त्रिपाठी, द्वितीय स्थान पर मयंक, और तृतीय स्थान पर पूजा रही। 

कार्यक्रम की कोरियोग्राफर श्रेष्ठ और श्रेया अधिकारी के द्वारा की गई । मॉडल प्रियंका चौधरी, रुबा शेख,रिमझिम वर्मा,पूजा द्विवेदी, हर्षिता रस्तोगी, रुचि श्रीवास्तव, मयंक,आरजू श्रीवास्तव, संजना चौरसिया,रौशनी, श्रेयांशी अवस्थी,आँचल सिंह,सुप्रिया, अमृता मिश्रा, श्वेता मिनी,अनन्या सिंह,शुभी त्रिपाठी,यश राज वर्मा,संकल्प श्रीवास्तव,कौसीन अहमद सिद्दीकी, यश शुक्ला, आशीष कुमार,अभिषेक दिवाकर, आशीष कुमार श्रीवास्तव, विक्रांत वर्मा,मोहित, अतुल,ओ पी सक्सेना ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह,कुणाल कनौजिया, श्रेया गुप्ता,अतुल,सोनी सिंह,जानवी शर्मा,दिव्या सिंह,नेहा श्रीवास्तव ने अपना मॉडलिंग प्रदर्शन प्रस्तुत किया,इस कार्यक्रम में मंच संचालन नीशू त्यागी,शादाब खान  और नैतिक ने किया।

लखनऊ कम्यूनिकेशन सोसाईटी की कार्यक्रम प्रभारी विजय लक्ष्मी, नीशू त्यागी,दबीर सिद्दीकी, एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन के चेयरमैन शैलेन्द्र मोहन श्रीवास्तव,बाल कृष्ण शर्मा, मधु,प्रांजल,नैतिक आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment:
rakesh
Hi check it

अधिक इवेंट/मॉडल की खबरें