Ind vs SL 1st Test  : श्रीलंका की टीम पहली पारी में 174 रन बनाकर आलआउट
फाइल फ़ोटो


भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मोहाली टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मैच की पहली पारी में भारत ने 8 विकेट पर 574 रन बनाए थे तो वहीं  इसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी केवल 174 रन पर सिमट गई। भारत ने श्रीलंका को फालोआन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। दूसरी पारी में चाय तक बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त मैथ्यू 27 रन जबकि चरिथ असलांका 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

श्रीलंका की दूसरी पारी, तीन बल्लेबाज आउट हुए-

श्रीलंका को दूसरी पारी में पहला झटका थिरिमाने के रूप में लगा उन्हें अश्विन ने आउट किया। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि दूसरे विकेट के रूप में निसानका आउट हुए उन्होंने 6 रन की पारी खेली। निसानका को आर अश्विन ने आउट किया। श्रीलंका को तीसरा झटका शमी ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को आउट करके दिया और उन्होंने 27 रन बनाए। चौथे विकेट के रूप में डी सिल्वा आउट हो गए हैं उन्हें जडेजा ने आउट किया। उन्होंने 30 रन की पारी खेली।

श्रीलंका की पहली पारी,  बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन-

श्रीलंका को पहला झटका थिरिमाने के रूप में लगा जिन्हें अश्विन ने 17 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। श्रीलंका को दूसरा झटका जडेजा ने दिया और उन्होंने कप्तान करुणारत्ने को 28 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। तीसरे विकेट के रूप में एंजोलो मैथ्यूज को श्रीलंका ने खो दिया और उन्हें 22 रन पर बुमराह ने आउट किया। अश्विन ने डी सिल्वा को अपना दूसरा शिकार बनाया और श्रीलंका को चौथा झटका दिया। डी सिल्वा ने पहली पारी में सिर्फ एक बनाया। खेल के तीसरे दिन श्रीलंका का 5वां झटका बुमराह ने दिया। बुमराह ने असलांका को पगबाधा आउट किया, उन्होंने 29 रन बनाए। 

श्रीलंका को डिकवेला के रूप में छठा जबकि लकमल के रूप में 7वां झटका लगा। डिकवेला और लकमल को जडेजा ने पवेलिया भेजा। एम्बुलडेनिया के रूप में टीम का 8वां झटका शमी ने दिया। श्रीलंका को 9वें विकेट के रूप में फर्नांडो और 10वें विकेट के रूप में लाहिरू कुमारा को गंवाना पड़ा। भारत की तरफ से पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए जबकि बुमराह व अश्विन को दो-दो और शमी को एक सफलता मिली। 

भारत की पहली पारी, जडेजा का शतक-

भारतीय टीम ने पहली पारी में 574 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और टीम को इस स्कोर तक ले जाने में आलराउंडर रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाए। वहीं पहली पारी में रिषभ पंत ने 96 रन की पारी खेली और शतक से चूक गए। भारत की तरफ से पहली पारी में हनुमा विहारी ने 58 रन की जबकि आर अश्विन ने 61 रन की अच्छी पारी खेली। विराट कोहली ने 45 रन बनाए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 29 रन की पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने भी टीम के लिए 33 रन का योगदान दिया जबकि श्रेयस अय्यर ने 27 रन की पारी खेली। 

अश्विन ने की कपिल देव की बराबरी-

अश्विन ने इस मैच में विकटों के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली है। अश्विन के अब टेस्ट मैचों में 434 विकेट हो गए हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।

अधिक खेल की खबरें