World Cup 2023 : टीम इंडिया 9 शहरों में अलग-अलग मैदान पर खेलेगी 9 मैच, जाने भारत का इन मैदानों पर कैसा है रिकॉर्ड
एकदिवसीय विश्वकप 2023


नई दिल्ली : एकदिवसीय विश्वकप 2023 का आयोजन इस भारत कर रहा है. विश्वकप के सभी मुकाबले अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेले जायेंगे. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपने 9 मैच 9 अलग-अलग वेन्यू पर खेलेगी. ऐसे में टीम 34 दिन के भीतर 9 शहरों में 9 लीग मैच खेलने में करीब 8400 किलोमीटर का सफर तय करेगी. आज जानते हैं जिन 9 शहरों के मैदानों में टीम इंडिया अपने मुकाबले खेलेगी उन मैदानों पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है.

इन 9 शहरों में खेलेगी टीम इंडिया
भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेलेगी.
भारत का तीसरा और हाईवोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान  के साथ होगा.
भारतीय टीम का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा.
टीम इंडिया अपना पांचवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेलेगी. 

भारत और इंग्लैंड का आमना सामना 29 अक्टूबर को लखनऊ में होगा. 
टीम इंडिया 2 नवंबर को क्वालीफायर 2  से भिड़ेगी, ये मैच मुंबई में खेला जाएगा. 
5 नवंबर को कोलकाता में टीम इंड़िया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. 
टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 11 नवंबर को बेंगलुरु में क्वालीफायर 1 के खिलाफ खेलेगी.

8 अक्टूबर : एमए चिदंबरम स्टेडियम
इस मैदान पर भारत का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. वनडे फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 3 बार ही भिड़े हैं. यहां ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से 2 बार भारत को हराया है,जबकि एक बार भारत जीता है.

1 अक्टूबर : अरुण जेटली स्टेडियम
अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया ने 1982 से लेकर अब तक कुल 21 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उसे 13 में जीत मिली है. अरुण जेटली स्टेडियम ने कुल 26 वनडे मैचों की मेजबानी की है. वहीं, अफगानिस्तान की टीम दिल्ली में पहली बार कोई वनडे मैच खेलेगी.

15 अक्टूबर: नरेंद्र मोदी स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने 18 में से 10 वनडे मैच जीते हैं. 

19 अक्टूबर: महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन
पुणे के मैदान पर भारत ने अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 4 में जीत दर्ज की है.

22 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन
धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत पहली बार इस मैदान पर उतरेगा. अब तक यहां सिर्फ 4 ही वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें 2 में टीम इंडिया को जीत और 2 में हार मिली है.

29 अक्टूबर : इकाना स्टेडियम
लखनऊ के इकाना स्टेडियम अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, जिसमें टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी.

2 नवंबर : वानखेड़े स्टेडियम
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने 20 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 11 जीते हैं और 9 हारे हैं.

05 नवंबर : ईडन गार्डन स्टेडियम
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम टीम इंडिया ने अबतक 22 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से भारत 13 मैचों में जीत हासिल की है. 

11 नवंबर : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने 21 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 14 में उसे जीत मिली है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें