यूपी विधानसभा चुनाव : केशव मौर्य ने सिराथू विधानसभा से किया नामांकन
नामांकन करने जाते केशव प्रसाद मौर्य


कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार (आज) कौशाम्बी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल समेत जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के कई लोग साथ में नजर आ रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, नामांकन करने से पूर्व केशव मौर्य ने कड़ा धाम स्थित मंदिर में माता शीतला जी के दर्शन कर पूजन एवं आरती की. साथ ही उन्होंने मां शीतला जी से सिराथू वासियों सहित समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की. नामांकन से पहले मंझनपुर रोड सिराथू में माननीय विधायक शीतला प्रसाद पटेल के नेतृत्व में नगर वासियों ने उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया.

इससे पहले बुधवार को सत्ताधारी दल भाजपा के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन, ब्रजेश पाठक, सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र, अनुराग सिंह भदौरिया, गोमती यादव, कांग्रेस के प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी, बसपा के कायम रज़ा आप के नदीम अशरफ़ जायसी और निर्दलीय प्रत्याशी मो हनीफ खान समेत  47 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे ..

यूपी की दो हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार ......