अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर कसा तंज, कहा-वह कंप्रेसर है जो गर्मी को ठंडा कर देंगे?
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी बुलंदशहर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए


बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी बुलंदशहर पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी के यूपी को शिमला बनाने वाले बयान पर तंज कसा और कहा कि मुख्यमंत्री कोई कंप्रेसर नहीं जो ठंडा कर देंगे.

जितनी धमकी देंगे, हम उतने मजबूत होंगे: जयंत चौधरी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमें जितनी धमकी देंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे. गठबंधन की सरकार बनी तो गर्मी नहीं भर्ती होगी. हमारा मुद्दा युवाओं का रोजगार और किसानों की खुशहाली है.

अखिलेश ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
इस मौके पर अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, 'बुलंदशहर की बेटी के दोषियों को सरकार जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करे. सरकार ने पुलिस रिस्पांस के लिए 112 का नाम बदल दिया. पहले तय था कि 10 मिनट में पुलिस पहुंच जाए, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे कबाड़ा कर दिया.'

सीएम योगी ने क्या कहा था?
बता दें कि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के कुछ समर्थकों की ओर से दी गई धमकी को लेकर कहा था कि कैराना और मुजफ्फरनगर में फिर लोग गर्मी दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा था, 'जो दंगा के मंसूबे के साथ अपना सिर उठाने का प्रयास कर रहे हैं, 5 सालों तक ये सभी लोग बिलों में घुसे थे. दुबके थे, जब सब्जी के लिए निकलते थे और पुलिस पकड़ती थी तो अगले दिन गले में तख्ती लेकर आता था कि साहब बख्श तो सब्जी बेचकर गुजारा कर लेंगे, 10 मार्च के बाद फिर उनके गलों में तख्ती दिखेगी. ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर दिख रही है, शांत हो जाएगी, क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी... ये तो मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं,'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे ..

यूपी की दो हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार ......