यूपी विधानसभा चुनाव : मायावती ने छठे चरण के लिए 54 और उम्मीदवारों की जारी की सूची
बसपा सुप्रीमो मायावती


लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने छठे चरण के लिए अपने 54 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. साथ ही गोरखपुर विधानसभा की सदर सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को टिकट दिया है. ऐसे में माना जा रहा यहां दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिल सकती है. 


इन सीटों पर BSP ने उतारे उम्मीदवार



3 मार्च को इन सीटों लिए होगा चुनाव
गौरतलब है कि गोरखपुर, देवरिया और बलिया समेत जिन जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए बसपा ने उम्मीदवारों को घोषणा की है. वहां 3 मार्च को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी का पलड़ा भारी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बाग़पत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जिले आते हैं. इन क्षेत्रों में सीटों में  कैराना, मुजफ्फरनगर, खतौली, नगीना, नजीबाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, देवबंद, सहारनपुर, हसनपुर, मेरठ, मुरादनगर, लोनी, गाजियाबाद, मोदीनगर, नोएडा, दादरी, जेवर, धौलाना, हापुड़ शामिल हैं. जहां पहले चरण और दूसरे चरण के लिए 10 फरवरी और 14 फरवरी को मतदान होना है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे ..

यूपी की दो हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार ......