विधानसभा चुनाव 2022 : मायावती ने सहारनपुर में मुजफ्फरनगर दंगों पर समाजवादी पार्टी पर बोला हमला
मायावती


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मौजूदा सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 


अपने संबोधन में मायावती ने सबसे पहले कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि, "कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया और न ही कांशीराम की मौत के बाद एक दिन का भी राष्ट्रीय शोक घोषित किया था." उन्होंने कांग्रेस पर जातिवादी पार्टी होने का आरोप लगाया. 

समाजवादी पार्टी पर निशाने साधते हुए मायावती ने कहा, "एसपी सरकार में दंगा कराने वालों ने राज किया. मुजफ्फरनगर दंगा इसका उदाहरण है. जब दंगे हुए तब जाटों और मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया गया. एसपी ने जाट-मुस्लिम भाईचारे को बर्बाद किया."

मायावती ने कहा कि एसपी ने केवल एक विशेष क्षेत्र और विशेष वर्ग के लोगों के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज ने बीएसपी का साथ दिया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे ..

यूपी की दो हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार ......