प्रियंका गाँधी ने यूपी में छुट्टा जानवरों की समस्या पर मोदी को घेरा
प्रियंका गांधी


बलरामपुर : यूपी में हो रहे चुनाव के प्रचार कार्य में जुटीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को बलरामपुर जिले में चुनावी सभा को सम्बोधित किया !प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदेश में व्याप्त छुट्टा जानवरों की समस्या से अनभिज्ञता जताने के बयान पर आक्रोश जताते हुए आज यहां जनपद बलरामपुर की अतरौलिया एवं तुलसीपुर विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में तीखा पलटवार किया। गांधी ने कहा कि ‘‘ मोदी जी यह कहने की आखिर आपकी हिम्मत कैसे हुई ? ‘‘कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवर से किसान परेशान है, इस बात की उन्हें आज तक जानकारी ही नहीं थी।’’ उन्होंने कहा कि महंगाई ,बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं खाद की किल्लत अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त करने वाले मजबूर और लाचार किसानों को छुट्टा जानवरों से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

प्रियंका गांधी ने दोनों जनसभाओं के अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा बेहाल है। बेरोजगारी देश में सबसे पहले नंबर पर है, नियुक्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही हैं । मोदी जी लगभग 7 वर्ष केन्द्र में और पूरे पांच वर्ष उत्तर प्रदेष में आपकी भाजपा सरकार का कार्यकाल बीता है। आप बदहाल किसानों को महंगी खाद, महंगी बिजली और उपज का सही मूल्य ना प्राप्त करने की बात बात से भी अनभिज्ञ हैं । सच्चाई यह भी है कि किसानों की सारी मेहनत और कमाई तो आपने दो-तीन अपने उद्योगपति साथियों को देने की नियति से ही तीन काले कानून बनाए थे, जो एक साल कड़े संघर्ष और किसानों के हौसले के आगे पस्त हुआ। गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साफ झूठ बोलने की हिम्मत तो देखिए पूरी देश दुनिया की जानकारी रखने वाले प्रधानमंत्री जी को अपने ही देश प्रदेष के किसानों की छुट्टा जानवरों से दुर्दशा की जानकारी अभी चुनाव के वक्त में हो रही है। अब आम जनता को बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री से इस सबसे बड़े झूठ का भी हिसाब लेने का यह उचित समय है ।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जब आपके घर आती हैं तो क्या यह पूछ कर आती हैं ? आप किस जाति और धर्म के हैं , छुट्टा जानवर जब आप के खेतों को चरता है तो क्या वह धर्म और जाति पूछ कर चरता हैं ? तो भारतीय जनता पार्टी , सपा और बसपा क्यों जाति धर्म और बंटवारे की बात करती हैं ? प्रियंका गांधी ने जनता से पूछा क्या जब विकास की नींव आपके क्षेत्र में रखी जाएगी, सड़कें बनेंगी ,बिजली के तार लगाए जाएंगे तो क्या उसमें विकास की भागीदारी में आप का हिस्सा जाति और धर्म पूछकर मिलेगा ? उन्होंने आक्रोशित स्वर में कहा कि क्योंकि आपने अभी तक जाति धर्म के नाम पर ही वोट दिया। इसलिए 32 सालों में बारी-बारी सभी गैर कांग्रेसी दल प्रदेश की सत्ता में आए परन्तु उन्होंने अपनी विघटनकारी सोच के चलते प्रदेश का जीवन कभी बेहतर नहीं बनाया।अंत में उन्होंने काँग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील किया !


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी..

आरोप है कि यहां काम करने वाले साथी कर्मचारियों ने 16 वर्षीय नाबालिग का हाथ-पैर हाथ बांधकार ......