बिहार सरकार का बड़ा फैसला, शराब पीने वालों को अब नहीं होगी जेल, सिर्फ करना होगा ये काम
सांकेतिक तस्वीर


पटना : बिहार सरकार ने शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके बाद अब राज्य में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर जेल नहीं बल्कि उसके बदले उसे सिर्फ शराब माफियाओं के बारे में जानकारी देनी होगी. जानकारी के मुताबिक, अगर ऐसे में शराब माफिया पकड़ा जाएगा तो शराब पीने वाला जेल जाने से बच जाएगा. मामले की जानकारी उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धनजी ने दी है.

दरअसल, सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे बिहार की जेलों में बढ़ते शराबियों की वजह है. सरकार ने आज हुई बैठक में यह फैसला लिया है. बिहार पुलिस और मद्य निषेध विभाग को इसमें विशेष अधिकार दिया गया है.

जेल और कोर्ट, दोनों पर पड़ा था बोझ
बिहार सरकार ने साल 2021 के नवंबर में एक आंकड़ा जारी किया था, जिसने लोगों को चौंका दिया था. इसमें बताया गया था कि जनवरी 2021 से अक्टूबर 2021 तक विशेष छापेमारी कर प्रदेश के जिलों में 49 हजार 900 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें शराबी और शराब तस्कर शामिल थे. साथ ही इस दौरान कुल 38 लाख 72 हजार 645 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी..

आरोप है कि यहां काम करने वाले साथी कर्मचारियों ने 16 वर्षीय नाबालिग का हाथ-पैर हाथ बांधकार ......