उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र : धर्मवीर प्रजापति
कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति


लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने निर्देश दिया है कि प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 136 कैदियों को रिहा करने के बाद अब अब सूबे की सभी जेलों में महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र बजेगा. वहीं, कई जेलों में महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र बजना भी शुरू हो गया है. 

उन्होंने बताया कि जेलों में बंद बंदियों की मानसिक शांति के लिए ये मंत्र बजाए जाएंगे. इसके साथ ही जेल और होमगार्ड विभाग में प्लास्टिक बोतल और सामान पर रोक लगाते हुए मिट्टी के बर्तनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने को कहा है.

कारागार राज्यमंत्री ने कारागार विभाग से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक टोल फ्री नम्बर जारी करने के आदेश भी दिए हैं। बंदियों से मुलाकात की ऑफलाइन व्यवस्था को धीरे-धीरे खत्म कर ऑनलाइन व्यवस्था बनाने को भी कहा है.

उन्होंने विभाग के सौ दिन की कार्ययोजना में अधिकारियों के सुझावों को शामिल करने को कहा है. विभागीय रिक्तियों को भरने के लिए प्रस्ताव पेश करने के भी आदेश अधिकारियों को दिए हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें