अब आसानी से बुक होगा ट्रेन टिकट, कैंसिलेशन पर मिलेगा इंस्टैंट रिफंड, जाने पूरा प्रोसेस
फाइल फोटो


नई दिल्ली : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल किसी कारणवश आपकी ट्रेन कैंसिल हो जाती है या फिर हम खुद अपना टिकट कैंसिल करा देते हैं तो रिफंड के लिए काफी समय लगता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इंडियन रेलवे (IRCTC)  ने अपना खुद का पेमेंट गेटवे के IRCTC-iPay नाम से लॉन्च किया था.

गौरतलब है कि रेलवे की यह सर्विस पहले से ही चालू है. इस सर्विस के तहत आप किसी भी बैंक से टिकट बुकिंग का पैसा आसानी से पेमेंट गेटवे पर जमा करा सकते हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और इतना ही नहीं अगर आप अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो उसका रिफंड (IRCTC iPay Refund Status) तुरंत आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है. जानें IRCTC iPay से ट्रेन टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया .

IRCTC iPay से ट्रेन टिकट बुकिंग प्रक्रिया 
1. iPay से बुकिंग के लिए सबसे पहले www.irctc.co.in पर लॉगिन करें.
2. अब यात्रा से जुड़ी डीटेल जैसे जगह और डेट भरें. 
3. इसके बाद, अपने रूट के मुताबिक ट्रेन सेलेक्ट करें. 
4. टिकट बुक करते समय पेमेंट मेथर्ड में आपको पहला ऑप्शन 'IRCTC iPay' का मिलेगा.
5. इस ऑप्शन को चुन कर 'पे ऐंड बुक' पर क्लिक करें.
6. अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI डीटेल भरें. 
7. इसके बाद आपका टिकट तुरंत बुक हो जाएगा जिसका कन्फर्मेशन आपको SMS और ईमेल से मिल जाएगा. 
8. और सबसे खास बात कि भविष्य में दोबारा टिकट बुक करने पर आपको पेमेंट डीटेल फिर से नहीं भरनी होगी, आप तुरंत पे करके टिकट बुक कर सकेंगे.

झटपट बुक होगी टिकट
IRCTC के अधिकारियों ने कहा है कि पहले कंपनी का अपना पेमेंट गेटवे नहीं था तो दूसरे पेमेंट गेटवे (IRCTC iPay Means) का इस्तेमाल करना पड़ता था. ऐसे में बुकिंग में काफी समय लगता था. और अगर पैसे कट जाते थे तो वो वापस अकाउंट में आने में भी अधिक समय लगता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 

वेटिंग टिकट पर भी तुरंत मिलेगा पैसा
कई बार जब आप टिकट कर लेते हैं लेकिन आपका टिकट वेटिंग (IRCTC iPay Features) में आ जाता है. और फाइनल चार्ट बनने पर ऑटोमेटिकली आपका टिकट कैंसिल कर देता है. ऐसे में अब इस कंडीशन में भी आपका रिफंड तुरंत आपको मिल जाएगा.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी..

आरोप है कि यहां काम करने वाले साथी कर्मचारियों ने 16 वर्षीय नाबालिग का हाथ-पैर हाथ बांधकार ......