यूपी : राज्य के सभी स्कूलों में योगा होगा अनिवार्य होगा, रूपरेखा तैयार, बस शासन की मुहर का इंतजार
File Photo


लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में योगा अनिवार्य कर दिया है. ड्राफ्ट की रूपरेखा तैयार कर ली गई और इस पर अंतिम मुहर के लिए शासन को भेजा गया है जिसके बाद इसे अमल में लाया जाएगा. अपर मुख्य सचिव स्पोर्ट्स नवनीत सहगल के मुताबिक, योगा को अनिवार्य करने का मकसद सिर्फ ज्यादा से ज्यादा युवाओं के टैलेंट को पहचाना जा सके.

दरअसल, 5 से 14 साल तक के बच्चों में स्पोर्ट्स की तरफ झुकाव ज्यादा होता है इसलिए स्कूलों में योगा अनिवार्य करने का प्लान तैयार किया गया है. इस अभियान में पब्लिक एसोसिएशन पार्टनर से पब्लिक रिलेशन पार्टनरशिप और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को भी जोड़ा जाएगा.

नवनीत सहगल के मुताबिक लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डेवलप करने को कहा है जिसमें तीन स्पोर्ट्स को रखा गया. इनमें स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, स्पोर्टस लॉ और स्पोर्ट्स डाटा एनालिटिक्स शामिल हैं. ये सभी यूथ के लिए होंगे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन ......