सिद्धार्थनगर समाचार : लेखपाल का बाढ़ पीड़ितों से घूस मांगने का वीडियो वायरल
सिद्धार्थनगर समाचार


सिद्धार्थनगर :जिले के बांसी तहसील क्षेत्र के हयातनगर हल्का के लेखपाल द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता का लाभ देने के नाम पर धन उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को खूब वायरल होता रहाl वीडियो में बाढ़ पीडित किसानों से बाढ़ राहत आपदा दिलाने के नाम पर लेखपाल मांग रहा पैसे...
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।वायरल हो रहे वीडियो में बाढ राहत आपदा व बाढ में गिर चुके मकानों को दिलाने के नाम पर पीडित किसानों से पैसे मांगते दिख रहे लेखपाल महोदय।आपदा में अवसर की बातें चरितार्थ करता व सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन को कटघरे में खडा करता यह वायरल वीडियो अपने आप में जिम्मेंदारों पर कई सवाल खडे़ कर रहा है। करीब दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो। बांसी तहसील क्षेत्र के हल्का हयातनगर में तैनात लेखपाल दिलीप चौरसिया का बताया जा रहा वायरल वीडियो। हालांकि देर रात तक मामले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लेखपाल के वायरल वीडियो को लेकर कोई प्रतिज्ञा या कार्रवाई नहीं की गई हैl


ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का अधीक्षक ने किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे नियमित टीकाकरण में यदि किसी कर्मचारी द्वारा लापरवाही की गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बातें शनिवार को क्षेत्र के गणेशपुर, महुआरा, टड़वा, बंेवा, डुमरियागंज मंे आयोजित ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा के अधीक्षक डा0 श्रवण तिवारी ने कही। उन्हांेने कहा गया कि पूरी लॉजिस्टिक लेकर फील्ड में एएनएम द्वारा रहना अनिवार्य है। सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहे। तथा बीआरटी के सभी डॉक्टर क्षेत्र में भ्रमण करें। तथा उदासीन परिवार को तुरंत टीकाकरण से कवर कराएं। हमारे बिना उदासीन परिवार मिलते हैं तो उसको सूचीबद्ध करके बीसीपीएम/बीएमसी यूनिसेफ से लाइन लिस्टिंग कराएं। ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर सभी गर्भवती माताओं में बच्चों को आज संबंधित पूरी सुविधा देने का समस्त कर्मचारी को अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर, एलटी राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी..

आरोप है कि यहां काम करने वाले साथी कर्मचारियों ने 16 वर्षीय नाबालिग का हाथ-पैर हाथ बांधकार ......