यूपी के इस शहर में 24 घंटे में 25 मौतें, इस वजह से हुई इन सभी की मौत
File Photo


लखनऊ : उत्तर भारत में शीतलहर के प्रकोप के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से बूढ़े, नौजवान सभी परेशान हैं. ठंड की वजह से कई जगहों पर हृदय रोगियों और हार्ट अटैक के कई मरीज सामने आए हैं. यूपी के कानपुर जनपद से एक अस्पताल है, जहां एक दिन में 723 दिल के मरीजों को भर्ती कराया गया. जिसमे 40 की हालत गंभीर थी.

बता दें कि अस्पताल के हृदय संस्थान के डॉक्टरों के मुताबिक बीते दिन 723 हृदय रोगियों में 39 मरीजों का ऑपरेशन करना पड़ा. जिसमे सात लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इतना ही नहीं हार्ट और ब्रेन अटैक से शहर में एक दिन में 25 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इन मौतों में  17 हृदय रोगी तो कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी तक भी नहीं पहुंच पाए. उन्हें चक्कर आया, बेहोश हुए और मौत हो गई.

सर्दियों में क्यों बढ़ते हैं हार्ट अटैक के मामले
ठंड में हर साल हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि होती है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से नसों में ब्लड क्लॉटिंग यानी खून का थक्का जमने लगता है. इसी वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक पड़ता है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा..

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस ......