डुमरियागंज में परशुराम वाटिका पार्क को लेकर तेज हुई कवायद
पार्क निर्माण को लेकर राप्ती नदी तट पर जमीन का निरीक्षण करते एसडीएम


सिद्धार्थनगर : जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत के राप्ती नदी छठ पूजा स्थल के बगल से लेकर अंत्येष्टि स्थल तक प्रस्तावित परशुराम वाटिका पार्क के निर्माण और कायाकल्प को लेकर प्रशासन ने अपनी कवायद तेज कर दी हैl बुधवार को एसडीएम कुणाल सिंह ने ईंओ महेश प्रताप श्रीवास्तव के साथ प्रस्तावित पार्क निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर पार्क की भूमि का चिन्हाकन - सीमांकन और भूमि के समतलीकरण कराए जाने का निर्देश अपने मातहत अधिकारियों कर्मचारियों को दियाl 

डुमरियागंज राप्ती नदी घाट के छठ पूजा के बगल परशुराम वाटिका से लेकर से अंत्येष्टि स्थल मंदिर तक नगर पंचायत द्वारा पार्क का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है lजिसको लेकर जमीन का आवंटन और चिन्हिकरण का कार्य पहले ही हो चुका हैl जिसको लेकर एसडीएम  कुणाल सिंह ने बुधवार को प्रस्तावित पार्क स्थल का निरीक्षण कर पार्क की जमीन का समतलीकरण का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दियाl 

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महेश प्रताप श्रीवास्तव ने  बताया कि राप्ती नदी घाट के छठ पूजा स्थल के बगल से होते हुए अंत्येष्टि स्थल मंदिर के बगल तक परशुराम वाटिका पार्क का निर्माण होना है lजहां पर बच्चों के लिए झूला, औषधीय वाटिका, ओपन जिम, फूड जोन आदि का निर्माण होगा l पार्क निर्माण को लेकर जमीन का चिन्हकन कर लिया गया है जल्द ही अवर अभियंता से पार्क निर्माण को लेकर आगलन रिपोर्ट भेजने के बाद बजट स्वीकृति के साथ ही पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगाl  इस दौरान नगर के हल्का लेखपाल रमेश चंद्र श्रीवास्तव, लिपिक हसन ताकीब रिजवी,  अर्पित दुबे, हैदर अली, महंत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा..

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस ......