टैग:#माफिया, #अतीक, #अहमद, #टाइगर ,#नामक, #कुत्ता, #चकिया, #स्थित,# निवास,# शुक्रवार, #रात ,#मर,
 फिर एक कुत्ते की हालत नाजुक, इससे पहले गुरुवार को ग्रेट डेन नस्ल की ब्रूनो नामक कुतिया ने तोड़ दम
फाइल फोटो


माफिया अतीक अहमद का टाइगर नामक एक और कुत्ता उसके चकिया स्थित निवास पर शुक्रवार रात मर गया। एक कुत्ते की हालत नाजुक बनी है। इससे पहले गुरुवार को ग्रेट डेन नस्ल की ब्रूनो नामक कुतिया ने दम तोड़ दिया था।

नगर निगम के पशुधन अधिकारी डा. विजय अमृत राज का कहना है कि विदेशी नस्ल का कुत्ता बिना अनुमति पालने पर अतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। यदि रजिस्ट्रेशन कराया गया होता तो इनकी कुत्तों की देखभाल की जाती। फिलहाल बचे हुए तीन कुत्तों की देखभाल नगर निगम ने स्वयं सेवी संगठन रक्षा मेकर डिफ्रेशन को सौंप दी है।

पिछले साल ढहाए गए आवास में ही यह कुत्ते रह रहे हैं। इनके लिए लगभग एक बिस्वे में बाड़ा बनाया गया है। चारों तरफ रेलिंग है। शनिवार दोपहर नगर निगम की टीम यहां पहुंची। उसने मांस टुकड़े डाले तो खाते ही कुत्ते उल्टियां करने लगे।

कुत्तों पर नजर रखने के लिए निगम ने चार कर्मचारियों को लगाया

इसके बाद इन्हें ब्रेड दूध व बिस्कुट दिया गया। देखभाल करने वाला नौकर गायब है। अब इन तीन कुत्तों पर नजर रखने के लिए नगर निगम के चार कर्मचारियों को लगाया गया है।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे ..

यूपी की दो हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार ......