अध‍िकारी बांदा व बरेली समेत 29 जेलों पर सीधी नजर रखेंगे- मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ
फाइल फोटो


बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी हो या बरेली जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ। चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख्तार के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी समेत अन्य कुख्यातों की निगरानी बढ़ाने के लिए एसपी स्तर के तीन आइपीएस अधिकारियों को डीआइजी जेल के पद पर तैनाती दी गई है।

डीजी जेल एसएन साबत ने कारागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आइपीएस अधिकारी हेमंत कुटियाल को अयोध्या परिक्षेत्र, हिमांशु कुमार को बरेली परिक्षेत्र तथा राजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रयागराज व वाराणसी परिक्षेत्र का प्रभार सौंपा है। तीनों आइपीएस अधिकारी इन चार परिक्षेत्र की 29 जेलों का पर्यवेक्षण करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कराएंगे। हेमंत कुटियाल अयोध्या परिक्षेत्र में आने वाली अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जेल का पर्यवेक्षण करेंगे और वहां की सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

ऐसे ही हिमांशु कुमार बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर व बिजनौर जेल का पर्यवेक्षण करेंगे। राजेश कुमार श्रीवास्तव प्रयागराज परिक्षेत्र में आने वाली नैनी, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट व महोबा जेल के अलावा वाराणसी परिक्षेत्र में आने वाली वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र व ज्ञानपुर (भदोही) जेल का भी पर्यवेक्षण करेंगे।

शासन ने तीन अप्रैल को सेनानायक, विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ हेमंत कुटियाल, सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद हिमांशु कुमार व एसपी (वीआइपी) सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ राजेश कुमार श्रीवास्तव को कारागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। जेलों में कुख्यातों की निगरानी बढ़ाने के लिए दो अन्य आइपीएस अधिकारी शिवहरि मीना व सुभाष चन्द्र शाक्य को कारागार विभाग में पूर्णकालिक तैनाती दी थी।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें