कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने किया सस्पेंडटैग:#Congress, #PreneetKaur, #Punjab, #AmarinderSingh, #परनीतकौर, #कैप्टनअमरिंदरसिंह, #परनीतकौरपार्टीसेसस्पेंडपटियाला से सांसद परनीत कौरनई दिल्ली : कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पत्नी और पटियाला से सांसद परनीत कौर पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले परनीत कौर को तीन दिन का वक्त दिया गया है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की शिकायत पर कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.बता दें कि नवंबर 2021 में, पार्टी ने सांसद परनीत कौर को एक नोटिस जारी कर उनकी कथित 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया था और उनके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह का पक्ष लेने के बारे में खुली घोषणाएं की थीं, जो अब बीजेपी का हिस्सा हैं.राजा वडिंग ने की थी शिकायतदरअसल परनीत कौर पर राजा वंडिग ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और बीजेपी की मदद करने का गंभीर आरोप लगाया था. ऐसे ही विचार कांग्रेस आलाकमान के सामने अन्य नेताओं ने भी रखे थे. इसके बाद अनुशासन कमेटी को मामले की शिकायत भेजी गई. जांच होने के बाद परनीत कौर को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया.एक्शन लेने की हो रही थी मांगबता दें कि परनीत कौर पर लगातार कार्रवाई की मांग उठ रही थी. सूत्रों के मुताबिक उनके निलंबन से उन अन्य नेताओं को कड़ा संदेश जाएगा जो 2024 के संसदीय चुनावों से पहले लाइन पर नहीं आ रहे थे. कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, 'पार्टी को लगातार परनीत कौर की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर शिकायतें मिल रही थीं और प्रदेश की इकाई उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रही थी. (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी 4 आतंकी डॉक्टरों के लाइसेंस कैंसिल, नहीं कर पाएंगे प्रैक्टिस..दिल्ली ब्लास्ट में शामिल चार आरोपी डॉक्टर अब डॉक्टरी की प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे. नेशनल मेडिकल कमीशन ......
ये मुस्कान बहुत कुछ कहती है...जब प्रचंड जीत के बाद चिराग पासवान ने की नीतीश से मुलाकात ..बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने वालों की लाइन ......
बिहार चुनाव जीत के बाद बीजेपी ने RK Singh को पार्टी से किया निष्कासित...इस कारण की कार्रवाई ..बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए. बिहार चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत का परचम लहराया ......